advertisement
केंद्र सरकार की ओर से आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि पर मिलने वाले ब्याज दर को साल 2015-16 के लिये मौजूदा 8.75 प्रतिशत से बढाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया गया है.
आपको बता दें कि भविष्य निधि पर मिलने वाले ब्याज की दर को 8.90 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग की जा रही थी. केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की घोषणा करते हुए कहा कि फिलहाल यह बढ़ोत्तरी अंतरिम तौर पर की जा रही है, भविष्य में इसे और भी बढ़ाया जा सकता है.
श्रम मंत्री ने नई ब्याज दरों की घोषणा करते हुए कहा,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)