Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जेल में मोबाइल चार्जर, बैटरी मिलने पर हार्दिक के खिलाफ FIR दर्ज

जेल में मोबाइल चार्जर, बैटरी मिलने पर हार्दिक के खिलाफ FIR दर्ज

बीते शनिवार को जेल में हार्दिक पटेल की बैरक के बाहर से बरामद हुआ था मोबाइल फोन.

द क्विंट
न्यूज
Published:
बीते शनिवार को हार्दिक पटेल की बैरक के बाहर से बरामद हुआ था मोबाइल फोन (फोटोः PTI)
i
बीते शनिवार को हार्दिक पटेल की बैरक के बाहर से बरामद हुआ था मोबाइल फोन (फोटोः PTI)
null

advertisement

सूरत जेल में बंद पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के पास से मोबाइल फोन का चार्जर और बैटरी बरामद होने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

पुलिस ने बताया कि बुधवार को हार्दिक के पास से यह सामान और एक पत्र बरामद किया गया. विसनगर मे न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के लिए ले जाते समय ली गई तलाशी के दौरान यह बरामद हुआ है.

जेल की कोठरी में प्रतिबंधित सामान लेने, लाने अथवा रखने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत सूरत के पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई.

सचिन थाने के प्रभारी ए. एस. ब्रह्मभट ने बताया कि जब यह प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई, उस वक्त हार्दिक पटेल जेल के भीतर ही था.

जब पुलिस उसे कल (बुधवार) दोपहर जेल से बाहर विसनगर ले जा रहे थे, जहां उसे दंगा करने को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकी के संबंध में एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाना था. इसी दौरान उसके पास से एक मोबाइल चार्जर, एक मोबाइल बैटरी और उसके कब्जे से एक पत्र बरामद किया गया. जब यह बरामदगी हुई, उस वक्त वह जेल के अंदर ही मौजूद था. प्रतिबंधित वस्तुएं रखने के मामले में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
ए. एस. ब्रह्मभट, थाना प्रभारी, सचिन

हार्दिक को जहां रखा गया है, उस जेल की बैरक के बाहर पिछले शनिवार को एक मोबाइल फोन भी मिला था. पुलिस पता लगा रही है कि क्या वह मोबाइल फोन भी हार्दिक पटेल का ही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT