advertisement
सूरत जेल में बंद पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के पास से मोबाइल फोन का चार्जर और बैटरी बरामद होने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस ने बताया कि बुधवार को हार्दिक के पास से यह सामान और एक पत्र बरामद किया गया. विसनगर मे न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के लिए ले जाते समय ली गई तलाशी के दौरान यह बरामद हुआ है.
जेल की कोठरी में प्रतिबंधित सामान लेने, लाने अथवा रखने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत सूरत के पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई.
सचिन थाने के प्रभारी ए. एस. ब्रह्मभट ने बताया कि जब यह प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई, उस वक्त हार्दिक पटेल जेल के भीतर ही था.
हार्दिक को जहां रखा गया है, उस जेल की बैरक के बाहर पिछले शनिवार को एक मोबाइल फोन भी मिला था. पुलिस पता लगा रही है कि क्या वह मोबाइल फोन भी हार्दिक पटेल का ही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)