Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फुटबाल विकास में लिथुआनिया की मदद करेगा यूईएफए

फुटबाल विकास में लिथुआनिया की मदद करेगा यूईएफए

फुटबाल विकास में लिथुआनिया की मदद करेगा यूईएफए

IANS
न्यूज
Published:
फुटबाल विकास में लिथुआनिया की मदद करेगा यूईएफए
i
फुटबाल विकास में लिथुआनिया की मदद करेगा यूईएफए
null

advertisement

विल्नीयस, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| यूरोपियन फुटबाल यूनियन एसोसिएशन्स (यूईएफए) के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफेरिन ने लिथुआनिया में फु़टबाल ढांचों को मजबूत समर्थन देने करने की बात कही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेफेरिन इस समय लिथुआनिया के दौरे पर हैं जहां उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री सॉलियस स्केवर्नेलिस और लिथुआनिया फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष टोमस डानीलेविकियस से मुलाकात की।

सेफेरिन ने मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, लिथुआनिया यूईएएफए का एक अहम सदस्य है और साथ ही इसका फुटबाल ढांचा कमजोर है। हम सार्वजनिक रूप से वादा करते हैं कि सभी संघों से फंड एकत्रित करके हम इसकी मदद करेंगे।

तीस लाख से भी कम आबादी वाले लिथु़आनिया में फुटबाल के मुकाबले बास्केटबाल काफी मजबूत है। फीबा रैंकिंग में बास्केटबाल टीम पांचवें नंबर पर है जबकि फुटबाल की टीम फीफा रैंकिंग 133वें नंबर है।

सेफेरिन के दौरे के दौरान लिथुआनिया की सरकार ने देश के फुटबाल संघ के साथ देश में फुटबाल के विकास से जुड़े समझौते पर दस्तखत किए।

लिथुआनिया फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस समझौते से हम देश में फुटबाल का आधार रख पाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में फुटबाल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, उन्हें केवल परिस्थितियों में ढालने की जरूरत है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT