advertisement
पंजाब चुनाव में बीजेपी-अकाली गठबंधन के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को जालंधर में रैली करने पहुंचे. रैली में पीएम ने कहा कि पंजाब वीरों, गुरुओं की धरती है. यहां का किसान पसीना बहाकर देश का पेट भरता है और जवान अपना खून बहाकर मां भारती का रक्षा करता है. हिन्दुस्तान में प्रदेश तो बहुत हैं, लेकिन पंजाब प्रदेशों से ज्यादा कुछ और ही है. रैली में पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए पार्टी गटबंधन को वोट देने की अपील की.
पीएम ने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन पंजाब के नौजवानों की छवि खराब करने का काम किया जा रहा है. पीएम ने पंजाब के लोगों से कांग्रेस को हराने की बात कही.
पीएम ने कांग्रेस पार्टी पर निशान साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का पता ही नहीं चल रहा है कि इसका रंग रूप और राह क्या है. वे सत्ता के बिना ऐसे छटपटा रहे हैं, जैसे पानी के बिना मछली छटपटा रही हो. 5 साल पहले कांग्रेस सत्ता का सपना देख रही थी लेकिन जनता ने समझदारी भरा निर्णय दिया था. पंजाब एक बार फिर प्रकाश सिंह बादल को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है.
पीएम मोदी ने रैली में यूपी के एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़ी कमाल की पार्टी है. कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सत्ता के लिए कम्युनिस्ट के साथ डील की. यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार को जमकर कोसा. लेकिन जब देखा कि यूपी की जनता स्वीकार नहीं कर रही है तो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया. सत्ता के लिए कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन कर लिया.
पीएम ने कांग्रेस को डूबती हुई नाव बताते हुए कहा कि कांग्रेस अब इतिहास हो गई है. वह एक ऐसी डूबती हुई नाव है, जिसमें पंजाब के लोग सफर नहीं करेंगे. क्या ऐसी डूबने वाली नाव पंजाब को पार करवा सकती है.
पीएम मोदी ने कहा कि बादल जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तो हिन्दुस्तान में इस बात की चर्चा थी कि सबसे छोटी आयु के मुख्यमंत्री हैं. और अब सबसे बड़ी उम्र के मुख्यमंत्री के रूप में भी हिन्दुस्तान ने उन्हें देखा है. हिन्दू-सिख एकता के लिए बादल ने काम किया है. पंजाब आगे बढ़ रहा है तो प्रकाश सिंह बादल की वजह से. बादल जब भी मुझसे मिले उन्होंने सिर्फ किसानों की चर्चा की. उनके दिल दिमाग में किसान ही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)