Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी की जालंधर में रैली, कांग्रेस को कहा सत्ता की भूखी

पीएम मोदी की जालंधर में रैली, कांग्रेस को कहा सत्ता की भूखी

पीएम ने कहा, जिस कम्युनिस्ट पार्टी से कांग्रेस की सालों की लड़ाई थी, उससे कांग्रेस ने बंगाल में समझौता कर लिया

द क्विंट
न्यूज
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (फोटो: रॉयटर्स)
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

पंजाब चुनाव में बीजेपी-अकाली गठबंधन के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को जालंधर में रैली करने पहुंचे. रैली में पीएम ने कहा कि पंजाब वीरों, गुरुओं की धरती है. यहां का किसान पसीना बहाकर देश का पेट भरता है और जवान अपना खून बहाकर मां भारती का रक्षा करता है. हिन्दुस्तान में प्रदेश तो बहुत हैं, लेकिन पंजाब प्रदेशों से ज्यादा कुछ और ही है. रैली में पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए पार्टी गटबंधन को वोट देने की अपील की.

देखिए पीएम मोदी ने क्या कहा,

यह बड़े दुख की बात है कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के कारण राजनीति के अहम मुद्दों पर चर्चा करने का सामर्थ्य न होने के कारण किसी न किसी कारणवश इस चुनाव में पंजाब की आन बान शान पर दाग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पंजाब के युवकों को राजनीतिक स्वार्थ के लिए बदनाम किया जा रहा है.
नरेंद्र मोदी, पीएम

पीएम ने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन पंजाब के नौजवानों की छवि खराब करने का काम किया जा रहा है. पीएम ने पंजाब के लोगों से कांग्रेस को हराने की बात कही.

'सत्ता के लिए छटपटा रही है कांग्रेस'

पीएम ने कांग्रेस पार्टी पर निशान साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का पता ही नहीं चल रहा है कि इसका रंग रूप और राह क्या है. वे सत्ता के बिना ऐसे छटपटा रहे हैं, जैसे पानी के बिना मछली छटपटा रही हो. 5 साल पहले कांग्रेस सत्ता का सपना देख रही थी लेकिन जनता ने समझदारी भरा निर्णय दिया था. पंजाब एक बार फिर प्रकाश सिंह बादल को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है.

यूपी में गठबंधन पर भी निशाना

पीएम मोदी ने रैली में यूपी के एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़ी कमाल की पार्टी है. कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सत्ता के लिए कम्युनिस्ट के साथ डील की. यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार को जमकर कोसा. लेकिन जब देखा कि यूपी की जनता स्वीकार नहीं कर रही है तो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया. सत्ता के लिए कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन कर लिया.

डूबी हुई नाव है कांग्रेस

पीएम ने कांग्रेस को डूबती हुई नाव बताते हुए कहा कि कांग्रेस अब इतिहास हो गई है. वह एक ऐसी डूबती हुई नाव है, जिसमें पंजाब के लोग सफर नहीं करेंगे. क्या ऐसी डूबने वाली नाव पंजाब को पार करवा सकती है.

बादल की जमकर तारीफ

पीएम मोदी ने कहा कि बादल जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तो हिन्दुस्तान में इस बात की चर्चा थी कि सबसे छोटी आयु के मुख्यमंत्री हैं. और अब सबसे बड़ी उम्र के मुख्यमंत्री के रूप में भी हिन्दुस्तान ने उन्हें देखा है. हिन्दू-सिख एकता के लिए बादल ने काम किया है. पंजाब आगे बढ़ रहा है तो प्रकाश सिंह बादल की वजह से. बादल जब भी मुझसे मिले उन्होंने सिर्फ किसानों की चर्चा की. उनके दिल दिमाग में किसान ही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jan 2017,04:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT