Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुझे 50 दिन दीजिए, मैं आपको वैसा देश दूंगा, जैसा आपने मांगा: मोदी

मुझे 50 दिन दीजिए, मैं आपको वैसा देश दूंगा, जैसा आपने मांगा: मोदी

गोवा के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जनता से मांगे 50 दिन, कांग्रेस उपाध्यक्ष पर भी साधा निशाना

द क्विंट
न्यूज
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
null

advertisement

गोवा में एक कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने नोटबंदी के फैसले पर बात की. पीएम ने लोगों से कहा, 'आप लोगों को 50 दिन तक परेशानी होगी, लेकिन उसके बाद जैसे हिंदुस्तान का सपना आपने देखा है, मैं वैसा हिंदुस्तान देने का वादा करता हूं.' पीएम ने कहा कि उन्होंने कभी भी देश को अंधेरे में नहीं रखा. उन लोगों को पता था कि ऐसा कड़ा निर्णय लिया जाएगा.

देश से मांगे सिर्फ 50 दिन

पीएम मोदी ने कहा कि 'देश के लोगों ने मुझे करप्शन के खिलाफ कदम उठाने के लिए चुना था, मैं वही कर रहा हूं. मैं देश के लोगों से सिर्फ 50 दिन मांगता हूं, अगर उसके बाद भी आपको मेरी नीयत या फैसले पर संदेह हो तो आप जो सजा देंगे मैं भुगतने के लिए तैयार हूं'

राहुल गांधी पर साधा निशाना

पीएम मोदी यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, 'जो लोग बड़े-बड़े स्कैम में शामिल थे, अब उन्हें 4000 रुपये के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.'

करप्शन के खिलाफ और भी योजना

पीएम मोदी ने कहा, करप्शन के खिलाफ इस फैसले से पूर्ण विराम नहीं लगा है, यह तो महज शुरूआत है. पीएम ने कहा कि उनके पास कई और प्लान हैं, जिन्हें वह जल्द ही लागू करने के बारे में सोच रहे हैं. साथ पीएम ने बताया कि नोटबंदी की उनकी प्लानिंग नई नहीं थी, बल्कि वह और उनकी टीम पिछले 10 महीने से इस प्लान पर काम कर रही थी. पीएम मोदी ने कहा कि कालाधन वाले अफवाह फैलाने में लगे हैं. लेकिन सरकार अभी शांत नहीं बैठेगी. देश की आजादी के बाद से अब तक का कच्चा चिट्ठा खुलेगा. कालाधन वालों के पैसे बच नहीं पाएंगे.

अगला निशाना-बेनामी संपत्तियां

मोदी ने यह साफ कर दिया कि वर्तमान मुहिम के बाद उनके निशाने पर बेनामी संपत्ति रखने वाले लोग होंगे. मोदी ने कहा, 'हम जानते हैं और आपको भी पता है कि दिल्ली के किसी बाबू का यहां गोवा में फ्लैट बना हुआ है. मुझे गोवा के बिल्डरों से शिकायत नहीं, लेकिन गोवा में जिसकी सात पीढ़ी में कोई नहीं रहा, उसने फ्लैट यहां खरीदा. गोवा में दूसरे के नाम फ्लैट खरीदा. हमने कानून बनाया है, जो भी बेनामी संपत्ति होगी, दूसरे के नाम संपत्ति होगी, हम उस पर कानूनन हमला बोलने वाले हैं. यह संपत्ति देश की है, देश के गरीब की है. यह सरकार सिर्फ और सिर्फ देश के गरीबों की मदद करना कर्तव्य मानती है, मैं ऐसा करके रहूंगा.'

'सांसदों ने किया मेरे फैसले का विरोध'

मोदी ने कहा कि उनके कुछ फैसलों का सांसदों तक ने विरोध किया. मोदी ने कहा, 'मैं देखा है कि घर में शादी है, लोग जूलरी खरीदते हैं. बीवी का जन्मदिन है जूलरी खरीदते हैं....जूलर भी हिसाब नहीं लेते थे. सब कैश में चल रहा था. यह सब क्या कोई गरीब लोग करते थे? ये बंद होना चाहिए कि नहीं? हमने नियम बनाया कि दो लाख रुपए से ज्यादा की जूलरी खरीदते हैं तो आपको अपना पैन नंबर देना होगा. इसका भी विरोध हुआ था. आप हैरान होंगे कि आधे से ज्यादा संसद के मेंबर मुझे यह कहने आए थे कि मोदी जी ये नियम मत बनाओ. कुछ लोगों ने चिट्ठी भेजने की हिम्मत की है. पता नहीं, जिस दिन मैं यह फैसला सार्वजनिक करूंगा, वे पब्लिक में जा पाएंगे कि नहीं.'

'लोग मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे'

मोदी ने कहा कि उनके विरोधी चाहे जो कर लें कि अब वे पीछे हटने वाले नहीं हैं. मोदी ने कहा, 'मैं जानता हूं कि मैंने कैसी कैसी ताकतों से लड़ाई मोल ली है. मैं जानता हूं कि कैसे कैसे लोग मेरे खिलाफ हो जाएंगे. मैं सत्तर साल का उनका लूट रहा हूं. वे मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे. मुझे बर्बाद करके रहेंगे. उनको जो करना है करे. भाइयो और बहनों,... 50 दिन मेरी मदद करें. देश 50 दिन मेरी मदद करे. जोर से तालियों के साथ मेरी इस बात को स्वीकार करें आप.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Nov 2016,01:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT