advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 14 सितंबर मंगलवार को अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट युनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. पीएम मोदी पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले यहां शासन गुंडों और माफियाओं की मनमानी से चलता था, लेकिन अब माफियाराज चलाने वाले सलाखों के पीछे हैं. पश्चिमी यूपी में पहले पलायन का माहौल था, लेकिन अब यूपी में ऐसा नहीं होता है
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड और राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रदर्शनी मॉडल का भी दौरा किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सोमवार को लोढ़ा शहर में कार्यक्रम की तैयारियों की निगरानी के लिए कार्यक्रम स्थल का दौरा किया था, उन्होंने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया और भारत के COVID-19 प्रबंधन के बारे में भी बताया.
महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के कोल तहसील के लोढ़ा और मुसेपुर करीम जरौली गांव में कुल 92 एकड़ से अधिक क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है. आदित्यनाथ सरकार की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा
अपने बचपन के एक किस्से को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ से हर तीन महीने में एक मुस्लिम व्यक्ति ताले बेचने के लिए उनके गांव आता था. उन्होंने कहा, "बचपन में, मैं तालों की वजह से अलीगढ़ और सीतापुर के बारे में जानता था, क्योंकि हर कोई आंखों के इलाज के लिए सीतापुर जाता था. आज अलीगढ़ बहुत बड़े क्षेत्र में नाम कमाने के लिए तैयार है."
प्रधानमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को भी याद किया और कहा कि उनकी अनुपस्थिति को गहराई से महसूस किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)