advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा दौरे में अस्पताल के उद्घाटन के बाद वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुए. छात्रों को पीएम ने खुद डिग्रियां दीं और ये जानकार पीएम मोदी काफी खुश भी हुए कि इस बार इस यूनिवर्सिटी में लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने गोल्ड मेडल जीता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में विश्व के नेतृत्व के लिए भारत के पास ज्ञान का भंडार है और ज्ञान, 21वीं सदी की असली ताकत है और विश्व के नेतृत्व के लिए भारत के पास ज्ञान का पर्याप्त भंडार है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व में जो विश्वविद्यालय हैं, वह करदाताओं या दान में मिले धन से चलती हैं, लेकिन माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय विश्व का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जो मात्र उस एक रुपये से चल रहा है, जो प्रतिष्ठित मंदिर में आने वाले श्रद्धालु चढ़ावे के रूप में चढ़ाते हैं.
दीक्षांत समारोह में डिग्रियों से सम्मानित किए गए विद्वानों के लिए मोदी ने कहा,
प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस दीक्षांत समारोह में जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शरीक हुईं थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)