advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आगरा में परिवर्तन रैली की. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लॉन्च की और साथ ही मथुरा-पलवल चौथी रेल लाइन का भी शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने अपनी इस रैली में कानुपर हादसा, नोटबंदी, कालाधन और गांवों में बिजली पहुंचाने जैसे कई मुद्दों पर बात की.
प्रधानमंत्री ने रैली में सबसे पहले कानपुर रेल दुर्घटना पर बात की. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दुर्घटना की पूरी जांच होने का आश्वासन दिया.
नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा उन्होंने देश को कालेधन से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए जनता को कुछ असुविधा जरूर होगी. लेकिन इसके बाद देश तप कर सोने की तरह बाहर निलकलेगा.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूरी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रहे हैं और बिचौलियों के कारण गरीब जनता को परेशानी होती है.
पीएम मोदी ने इस योजना को लॉन्च करने के बाद रैली में कहा कि जब देश 2022 में आजादी के 75 साल मना रहा होगा. तब हर भारतीय के पास घर होगा. उन्होंने कहा कि ये ऐसे वैसे घर नहीं होंगे जिसमे 4 दीवरों में परिवार को बंद कर दिया जाएगा. ये पूर्ण रूप से सही मायने में घर होंगे.
पीएम ने बताया कि इन घरों को बनवाने के दौरान नौजवानों रोजगार भी मिलेगा. उन्हें राजमिस्त्री के तौर पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
पीएम मोदी ने इससे पहले नवंबर 2013 में आगरा में रैली की थी. यूपी में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में ये रैली बीजेपी के लिए काफी अहम मानी जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)