Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"भारत में क्या चल रहा है"- विदेश यात्रा से लौटे PM मोदी ने जब जेपी नड्डा से पूछा

"भारत में क्या चल रहा है"- विदेश यात्रा से लौटे PM मोदी ने जब जेपी नड्डा से पूछा

पीएम मोदी ने अमेरिकी यात्रा के दौरान रक्षा से लेकर टेक्नोलॉजी तक के सेक्टर के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>"भारत में क्या चल रहा है"- विदेश यात्रा से लौटे PM मोदी ने जब जेपी नड्डा से पूछा</p></div>
i

"भारत में क्या चल रहा है"- विदेश यात्रा से लौटे PM मोदी ने जब जेपी नड्डा से पूछा

(फाइल फोटो)

advertisement

अमेरिका (PM Modi US Visit) और मिस्र (Egypt) की यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और अन्य नेताओं से पूछा कि 'भारत में क्या चल रहा है?'. यह जानकारी पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे नेताओं ने दी है.

पीएम मोदी रविवार की देर रात भारत पहुंचे. वह छह दिन की विदेश यात्रा पर थे, जहां कई समझौतों पर उन्होंने हस्ताक्षर किए. दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. इस दौरान हर्ष वर्धन, हंस राज हंस और गौतम गंभीर समते बीजेपी नेता और दिल्ली के बीजेपी सांसद भी मौजूद थे.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से संवाददाताओं ने पूछा कि एयरपोर्ट पर मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने उनसे क्या पूछा तो उन्होंने कहा कि...

"उन्होंने नड्डा जी से पूछा कि यहां कैसा चल रहा है, और नड्डा जी ने उन्हें बताया कि पार्टी के नेता उनकी सरकार के नौ सालों के रिपोर्ट कार्ड के साथ लोगों तक पहुंच रहे हैं और देश खुश है."

वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूछा कि देश में क्या हो रहा है और पार्टी का जन संपर्क कार्यक्रम कैसा चल रहा है. इस पर हमने उन्हें अवगत कराया."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी के विदेशी दौरे से क्या हासिल हुआ?

  • टेक्नोलॉजी के मामले में सेमीकंडक्टर सप्लाय चेन को मजबूत करने को लेकर समझौता हुआ.

  • स्पेस के क्षेत्र में NASA और ISRO 2024 में ISS के लिए एक संयुक्त मिशन पर सहमत हुए हैं.

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दोनों देश ने पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में फैसिलिटी रिसर्च के लिए इंडो अमेरिकी क्वांटम मैकेनिज्म स्थापित करने की सहमति दी है.

  • स्टार्ट-अप के लिए भारत-अमेरिका के बीच इमर्जिंग टेक्नोलॉजी और हाईटेक अपस्किलिंग पर चर्चा इनोवेशन हैंडशेक" का काम करेगी.

  • रक्षा के क्षेत्र में हथियारबंद ड्रोन को लेकर डील हुई है.

  • जनरल इलेक्ट्रिक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने संयुक्त रूप से F -414 जेट इंजन का उत्पादन भारत में करने का प्रस्ताव दिया है.

  • JSW स्टील अमेरिका के ओहायो में अपने स्टील प्लांट में $120 मिलियन का निवेश करेगा

  • अमेरिका, भारत एक भुगतान सुरक्षा तंत्र बनाएंगे जो भारत में 10,000 मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती की सुविधा प्रदान करेगा.

  • दोनों देशों के नागरिकों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका बेंगलुरू और अहमदाबाद में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा, जबकि भारत सिएटल में एक मिशन स्थापित करेगा.

  • अमेरिका अब ऐसा H-1B वीजा पेश करने के लिए तैयार है, जिसे देश में रहकर ही रिन्यू किया जा सकेगा. इस फैसला अमेरिका में रहने वाले लाखों भारतीय प्रोफेशनल को अपने वर्क वीजा के नवीनीकरण के लिए विदेश यात्रा की परेशानी के बिना अपनी नौकरी जारी रखने में मदद करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT