advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के मुरादाबाद में 'परिवर्तन रैली' को संबोधित किया. रैली के दौरान उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर ही फोकस बनाए रखा.
प्रधानमंत्री ने कैश के लिए परेशान लोगों को तसल्ली देते हुए कहा, ''बेईमानों को संदेश दीजिए कि देश बेईमान और बेईमानी को स्वीकार नहीं करेगा, ईमानदारी की ओर चलेगा.''
कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को सिखाइए कि हाथ में नोट नहीं होने के बावजूद पैसे चुकता किए जा सकते हैं. उन्होंने नोटबंदी को उचित करार देते हुए कहा:
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने यूपी को विकसित बनाने के लिए बनारस से चुनाव लड़ा था, न कि केवल सांसद बनने के लिए.
पीएम मोदी ने शहर के प्रसिद्ध तांबा उद्योग का जिक्र करते हुए कहा कि यह देशभर में प्रसिद्ध है. लेकिन आज भी यहां के एक हजार से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं पहुंची है. उन्हें 18 वीं सदी में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने सवाल किया:
पीएम मोदी ने गरीबों को भ्रष्टाचारियों से भ्रमित न होने के लिए कहा. उन्होंने अपील की कि अगर गरीबों अकाउंट में पैसा आ रहा है, तो वे उसे बिल्कुल न छुएं. यह उन्हें दिक्कत में ला सकता है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''मैं उन लोगों को जेल की सलाखों के पीछे ले जाना चाहता हूं, जिन्होंने अपना पैसा जनधन अकाउंट में जमा करवाया है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)