Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रवासी भारतीयों से बोले मोदी-ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदलेंगे

प्रवासी भारतीयों से बोले मोदी-ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदलेंगे

PM मोदी ने कहा- ऐसे युवा, जिन्हें विदेशों में नौकरियां चाहिए, उनके लिए हम प्रवासी कौशल योजना बनाएंगे.

सुदीप्त शर्मा
न्यूज
Updated:


पीएम मोदी. (फाइल फोटो: PTI)
i
पीएम मोदी. (फाइल फोटो: PTI)
null

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में 14वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि भारत 'ब्रेन ड्रेन' को 'ब्रेन गेन' में बदलेगा.

इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय जहां भी गए, उन्होंने उसे अपनी कर्मभूमि बना लिया, उस स्थान का विकास किया. प्रवासी भारतीयों को उनके योगदान के चलते विदेशों में सम्मान दिया जाता है, न कि उनकी संख्या के लिए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 69 बिलियन डॉलर के निवेश के जरिए प्रवासियों ने भारत के विकास में बड़ा योगदान किया है.

ये एक पर्व है, जिसमें होस्ट भी आप ही हैं और गेस्ट भी आप ही हैं. मेरी और सरकार की प्रवासी भारतीयों के साथ संबंध प्राथमिकता है. हम ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदलना चाहते हैं. प्रवासी भारतीयों द्वारा दिया गया करीब 69 बिलियन डॉलर का निवेश भारत के विकास में अहम योगदान है. ऐसे युवा, जिन्हें विदेशों में नौकरियां चाहिए, उनके लिए हम प्रवासी कौशल योजना बनाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कालेधन और एफडीआई पर भी बोले PM

पीएम ने कहा कि सरकार ने कालेधन के खिलाफ काम करने का बड़ा बीड़ा उठाया है. भ्रष्टाचार और ब्लैकमनी देश को कमजोर कर रहा है. कालेधन के कुछ पुजारी हमारे प्रयासों को जनता विरोधी बता रहे हैं.

वहीं एफडीआई पर पीएम मोदी ने कहा कि इसके कानून पूरी तरह उदार है. उन्होंने एफडीआई की परिभाषा बताते हुए कहा कि इसका मतलब है 'फर्स्ट डेवलप इंडिया'.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुषमा स्वराज की तारीफ की

प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कई लोगों की खुद सीधे और सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की है. मोदी ने कहा कि हम पासपोर्ट का रंग नहीं देखते, खून का रिश्ता देखते हैं. 54 देशों से लोगों को जरूरत के समय वापस बुलाया गया है.

प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय अपने पीआईओ ( पर्सन अॉफ इंडियन ऑरिजिन ) कार्ड को ओसीआई (ओवरसीज सिटि‍जन कार्ड) में परिवर्तित करवा लें. इसके लिए 30 जून 2017 तक डेट भी बढ़ा दी गई है.

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए कर्नाटक सरकार को धन्यवाद दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jan 2017,01:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT