Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मन की बात: PM मोदी ने गटर साफ करने वाले IAS का किया गुणगान

मन की बात: PM मोदी ने गटर साफ करने वाले IAS का किया गुणगान

पीएम ने मोदी ने ट्विन पिट टॉयलेट की महत्ता भी समझाई और कहा कि इससे जो खाद मिलती है वह उत्तम होती है.

द क्विंट
न्यूज
Published:


(फोटो: Twitter/<a href="https://twitter.com/paramiyer_">Param Iyer</a>)
i
(फोटो: Twitter/Param Iyer)
null

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में अक्सर किसी न किसी के काम का जिक्र करते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ लोगों के बारे में बात की, जिनमें से एक रहे आईएएस अफसर परम अय्यर. पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह परम ट्विन पिट टॉयलेट का प्रचार करने के लिए गटर में उतर गए और उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

यह हैं वो तस्वीरें जो वायरल हुई थीं. परम ने 18 फरवरी को गंगादेवीपल्ली गांव की ये तस्वीरें खुद ट्वीट की थीं.

पीएम मोदी ने कहा कि खुद एक आईएएस अफसर टॉयलेट की सफाई करेगा, तो देश का ध्यान उस पर जाएगा ही.

पीएम ने मोदी ने ट्विन पिट टॉयलेट की महत्ता समझाई

पीएम मोदी ने बताया कि टॉयलेट पिट से जो आप-हम कूड़ा-कचरा निकालते हैं, अगर उसे खाद की नजर से देखें, तो ये एक प्रकार से ये काला सोना है. उन्होंने कहा, ‘‘छह सदस्यों वाले परिवार में एक ट्विन पिट टॉयलेट लगभग पांच वर्ष में भर जाता है, जिसके बाद दूसरे पिट का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं पहले वाले पिट को आसान और सुरक्षित तरीके से खाली किया जा सकता है.’’ पीएम ने बताया कि इससे ‘NPK’ खाद मिलती है. मतलब नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT