advertisement
पीएम मोदी ने आज मंगलवार को दिल्ली में संसदीय दल बोर्ड की बैठक में सांसदों और सरकार के मंत्रियों को दिशा-निर्देश दिए. हनुमान जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और पार्टी सांसदों से हनुमान से प्रेरणा लेकर काम करने की अपील की.
सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने सांसदों को हनुमान की तरह काम करने और सरकार के कामों को जनता तक ले जाने को कहा.
पीएम मोदी ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पहले सभी सांसदों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं और फिर उनसे कहा कि वे हनुमान से प्रेरणा लेकर जन कल्याण के काम करें.
पीएम मोदी ने हनुमान की भक्ति के बारे में बात करते हुए कहा, 'जिस तरह लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान जड़ी-बूटी लेने चले गए, उसी तरह आप किसी निर्देश का इंतज़ार न करें. खुद से आगे बढ़ कर काम करें. सरकार के कामकाज को जनता तक ले जाएं.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)