advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद 24 अप्रैल को पहली बार जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का दौरा करेंगे। भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर जाएंगे, जो कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश की उनकी पहली यात्रा होगी।
कौल ने यह बात कश्मीरी पंडितों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सांबा में स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री और कश्मीरी पंडित समुदाय के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वे उनके साथ अपनी चिंताओं को साझा कर सकें।
संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्त होने के बाद पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर की यह पहली यात्रा होगी।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)