advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु प्रमुख स्वामी को सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते समय भावुक हो उठे. प्रमुख स्वामी का 95 वर्ष की अवस्था में यहां शनिवार शाम निधन हो गया था. प्रमुख स्वामी बोचासंवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी पंथ से थे.
गुजरात के राज्यपाल ओ.पी. कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपानी और अन्य अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. इसके बाद मोदी सारंगपुर के लिए रवाना हो गए, जहां प्रमुख स्वामी का पार्थिव शरीर मौजूद था.
प्रमुख स्वामी ने देश की राजधानी में यमुना तट पर अक्षरधाम मंदिर बनवा कर अपने गुरु योगीजी महाराज की इच्छा पूरी की थी. मोदी ने अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि
मोदी दिल्ली के लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करने के बाद एक विशेष प्लेन से अहमदाबाद पहुंचे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)