Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM Kisan Samman Nidhi 14th installment: पीएम मोदी आज जारी करेंगे 14वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi 14th installment: पीएम मोदी आज जारी करेंगे 14वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में करीब 17,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.

अंशुल जैन
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM Kisan Samman Nidhi&nbsp;Yojana.</p></div>
i

PM Kisan Samman Nidhi Yojana.

(फोटो: द क्विंट)

advertisement

PM Kisan Samman Nidhi 14th installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 27 जुलाई को देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) की 14वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. इस बार राजस्थान के सीकर से पीएम यह किस्त जारी करेंगे. पीएम डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में करीब 17,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. इससे देश के 8.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को फायदा होगा.

बता दें पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति किस्त 2000 रुपये और एक वर्ष में कुल 6000 रुपये मिलते हैं. लाभार्थी किसानों के आधार और एनपीसीआई से लिंक बैंक खातों में यह राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी, आप चेक कर लें कि आपका बैंक अकाउंट आधार और एनपीसीआई से लिंक है या नहीं, डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की वेबसाइट के अनुसार, पीएम किसान योजना के तहत 14वीं किस्त का भुगतान आधार और एनपीसीआई से जुड़े बैंक खातों में किया जाना है.

भारत सरकार ने डाक विभाग को लाभार्थियों के बैंक खाते से आधार और एनपीसीआई को जोड़ने के लिए अधिकृत किया है, इसलिए आपको निकटतम डाकघर से संपर्क करना चाहिए और बिना किसी देरी के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में एक नया (DBT सक्षम) खाता खोलना चाहिए वरना आपको किस्त नहीं मिल पाएगी. इसके अलावा, पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त पाने के लिए लाभार्थियों की ईकेवाईसी पूरी होना जरूरी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PM Kisan Samman Nidhi: अपनी किस्त का स्टेटस ऐसे चके करें

  • सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट-https://pmkisan.gov.in/पर जाएं.

  • नो योर स्टेटस टैब पर क्लिक करें.

  • रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.

  • Get data पर क्लिक करें.

  • अब आपको स्टेटस दिख जाएगा.

PM Kisan Samman Nidhi: लाभार्थी सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट-https://pmkisan.gov.in/पर जाएं.

  • दाहिने कोने में 'Beneficiary list' टैब पर क्लिक करें.

  • ड्रॉप-डाउन से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव सलेक्ट करें.

  • 'Get report' टैब पर क्लिक करें.

  • अब आपको लाभार्थी सूची की डिटेल दिख जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT