Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी कैबिनेट का होगा विस्तार, इन नामों पर हो रही है चर्चा-सूत्र

मोदी कैबिनेट का होगा विस्तार, इन नामों पर हो रही है चर्चा-सूत्र

Cabinet reshuffle मोदी सरकार के दूसरे टर्म के 2 साल बाद हो रहा है

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>PM MODI&nbsp;<strong>Cabinet reshuffle</strong></p></div>
i

PM MODI Cabinet reshuffle

(फोटो: @BJP4India/ट्विटर)

advertisement

मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) के विस्तार की खबरें आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को कैबिनेट में कुछ बदलाव हो सकते हैं. 2019 में सरकार बनने के करीब 2 सालों के बाद मोदी कैबिनेट में फेरबदल की खबर है. फेरबदल को लेकर काफी समय से अटकलों का बाजार गर्म रहा है, खासकर प्रधानमंत्री द्वारा पिछले महीने प्रमुख मंत्रालयों के प्रदर्शन का आंकलन करने की कवायद शुरू करने के बाद. उन्होंने पिछले महीने वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी नेतृत्व के साथ कई बैठकें कीं. इनमें से कई बैठकों में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी हिस्सा लिया था

सूत्रों के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार महामारी से निपटने में आलोचना की शिकार हुई थी. जिसका असर कैबिनेट विस्तार पर भी दिख सकता है. वहीं आने वाले विधानसभा चुनावों पर भी नजर रहेगी. खासतौर पर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी चुनाव का वक्त आ रहा है, ऐसे में कैबिनेट विस्तार में उस पर नजर होगी.

किन नामों की चर्चा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम की काफी चर्चा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह-सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा की. उन्होंने कहा, ''इस मंदिर के साथ सिंधिया परिवार की अंतरात्मा की भावना जुड़ी हुई है, जब-जब मैं उज्जैन आता हूं, महाकाल के दरबार में भोग लगाना हमारा धर्म और दायित्व दोनो है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंधिया को आज दिल्ली बुलाया गया है और उनके कैबिनेट में शामिल होने की काफी चर्चा है.

असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के भी कैबिनेट में शामिल होने की चर्चा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Jul 2021,01:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT