Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन: SCO समिट में पीएम ने दिया सुरक्षा का SECURE मंत्र  

चीन: SCO समिट में पीएम ने दिया सुरक्षा का SECURE मंत्र  

पीएम मोदी का आतंक पर निशाना, बोले-अफगान सबसे दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण  

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन को संबोधित किया
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन को संबोधित किया
(Photo Courtesy: ANI)

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के तहत चीन में हैं. रविवार को उन्होंने 18वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि एससीओ सदस्य देशों सहित पड़ोसी देशों के साथ कनेक्टिविटी पर भारत का जोर है.

सुनिए पीएम का संबोधन-

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए पीएम मोदी ने एक नया मंत्र भी दिया, जिसे उन्होंने SECURE नाम दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए 6 कदम उठाने जरूरी हैं.

S- सिक्योरिटी आॅफ सिटिजन्स यानी नागरिकों की सुरक्षा

E- इकाॅनमिक डेवलपमेंट फाॅर आॅल यानी सभी का आर्थिक विकास

C- कनेक्टिंग द रीजन यानी क्षेत्रों को जोड़ना

U- यूनाइटेड आवर पीपल यानी लोगों को एकजुट करना

R- रिस्पेक्ट फाॅर साॅवरनिटी एंड इंटेग्रिटी यानी संप्रभुता और अखंडता का सम्मान

E- एनवाॅयरमेंट प्रोटेक्शन यानी पर्यावरण की सुरक्षा

उन्होंने सभी SCO सदस्य देशों से इसके लिए सार्थक सहयोग की अपील की.

साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के आतंकवाद से पीड़ित होने पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण बताया. पीएम मोदी ने कहा कि शांति की तरफ राष्ट्रपित गनी ने जो कदम उठाए हैं, उनका सभी को सम्मान करना चाहिए.

भारत-चीन के बीच अहम समझौते

पीएम मोदी शनिवार को अपने इस दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए थे. सम्‍मेलन के स्‍वागत समारोह में पीएम मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान भारत-चीन के बीच दो समझौते हुए. पहला समझौता ब्रह्मपुत्र नदी और दूसरा भारत से चीन चावल के निर्यात के संबंध में हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है शंघाई सहयोग संगठन?

शंघाई सहयोग संगठन यूरेशिया का राजनीतिक आर्थिक, और सैनिक संगठन है. यूरेशिया शब्द यूरोप और एशिया से मिलकर बना है. 15 जून 2001 को चीन में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन या शंघाई सहयोग संगठन का ऐलान किया गया.

एससीओ में फिलहाल 8 सदस्य हैं जिनमें भारत, कजाखिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान पिछले साल संस्था के सदस्य बने.

शंघाई कोऑपरेशन आर्गनाइजेशन के सदस्य देश आतंकवाद, कट्टरपंथ और अलगाववाद से मिलकर निपटने पर सहमत होते हैं. लेकिन पश्चिम देशों की मीडिया एससीओ का असली मकसद नाटो को जवाब देना मानती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jun 2018,10:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT