Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019युवाओं को रोजगार दें PM,चीन से मुकाबला अरबपति मित्र नहीं,छोटे लोग करेंगे:राहुल

युवाओं को रोजगार दें PM,चीन से मुकाबला अरबपति मित्र नहीं,छोटे लोग करेंगे:राहुल

पंजाब में गुरुवार को यात्रा के दौरान राहुल गांधी मुख्य रूप से पांच समूह राहुल गांधी के साथ चले

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

नई दिल्ली, 12 जनवरी, (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमन्त्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन से मुकाबला अरबपति मित्र नहीं, भारत के छोटे उद्योग कर सकते हैं।

भारत जोड़ो यात्रा कर रहे राहुल गांधी ने गुरुवार को एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, चीन से मुकाबला प्रधानमंत्री के अरबपति मित्र नहीं, भारत के छोटे उद्योग कर सकते हैं, देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार दे कर।

उन्होंने मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा, 21वीं सदी के कौरवों की आंखों पर लालच और अहंकार की पट्टी है, न प्रगति की सोच है, न ²ष्टिकोण।

पंजाब के लुधियाना में यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार की नोटबंदी और गलत जीएसटी जैसी नीतियों से लुधियाना को चोट पहुंची है। नोटबंदी और जीएसटी नीतियां नहीं स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज को खत्म करने के हथियार हैं। केंद्र सरकार का फोकस सिर्फ़ दो-तीन घरानों पर है। स्मॉल स्केल इंडस्ट्री की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। बड़े घराने देश को रोजगार नहीं दे सकते, लेकिन स्मॉल स्केल इंडस्ट्री दे सकती है। केंद्र स्मॉल स्केल इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं कर रही। अगर स्मॉल स्केल इंडस्ट्री को सहायता मिले तो हम चाइना से मुकाबला कर सकते हैं।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में डर, नफरत व अहिंसा फैला रही है। एक धर्म को दूसरे धर्म से, दोस्त को दोस्त और भाई को भाई से लड़ा रही है। इस नफरत के बीच उन्होंने मुहब्बत की दुकान खोली है और इस यात्रा में भाग लेने वाले लाखों करोड़ों लोगों ने इस मुहब्बत की दुकान को खोला है।

पंजाब में गुरुवार को यात्रा के दौरान राहुल गांधी मुख्य रूप से पांच समूह राहुल गांधी के साथ चले। पहले ग्रुप में कॉमन वेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट पहलवान राहुल गांधी के साथ चले। उन्होंने राहुल गांधी से मजाकिया लहजे में कहा लगता है जैसे आप की बॉडी स्टील की है। हम पहलवानी करते हैं फिर भी हमें ठंड लगती है, लेकिन आपको नहीं लग रही है।

दूसरा समूह शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले राउंड टेबल एनजीओ के सदस्यों का था। उन्होंने गांधी से कहा कि शिक्षा नफरत को फैलने से रोकने और विविधता का सम्मान करने के लिए सबसे बड़ा टूल बन सकती है। कम उम्र से ही यदि बच्चों को विभिन्न संस्कृतियों से अवगत कराया जाए तो वे उनका सम्मान करेंगे। तीसरा ग्रुप आरटीआई कार्यकतार्ओं का था जिन्होंने इस कानून के महत्व पर बात की। उन्होंने कहा कि आरटीआई के माध्यम से उनलोगों ने पंजाब की आप सरकार के कई गलत कार्यों को उजागर किया है। चौथे समूह में एक जरिया एनजीओ के सदस्य थे जो मेडिकल फिल्ड में काम कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि वे डोनर और जरुरतमंदों के लिए एक मंच प्रदान करते हैं।

पांचवां समूह उत्तराखंड हिमालय के मुद्दों के प्रख्यात बुद्धिजीवियों का था जिन्होंने चलते हुए काफी देर तक राहुल गांधी से बातचीत की। उनलोगों ने मुख्य रूप से जोशीमठ का मुद्दा उठाया और मांग की कि न सिर्फ़ वहां रह रहे लोगों का पुनर्वास किया जाए बल्कि उनके रोजगार की भी व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि हिमाचल की जैव विविधता को नष्ट किया जा रहा है।

--आईएएनएस

पीटीके/एएनएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT