Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र के PMC बैंक उपभोक्ता का दिल्ली में RBI ऑफिस पर प्रदर्शन

महाराष्ट्र के PMC बैंक उपभोक्ता का दिल्ली में RBI ऑफिस पर प्रदर्शन

प्रदर्शन करनेवाले लोगों ने अपना जमा पैसा लौटाये जाने की मांग की

भाषा
न्यूज
Published:
महाराष्ट्र के PMC बैंक उपभोक्ता का दिल्ली में RBI ऑफिस पर प्रदर्शन
i
महाराष्ट्र के PMC बैंक उपभोक्ता का दिल्ली में RBI ऑफिस पर प्रदर्शन
(फोटोः Reuters)

advertisement

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) घोटाले की शिकार पीएमसी बैंक में पैसा जमा करने वाले दिल्ली के लोगों ने सोमवार को रिजर्व बैंक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपना जमा पैसा लौटाये जाने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर उनका पैसा नहीं लौटाया गया और उनकी चिंताओं को दूर नहीं किया गया वे दो मार्च से भूख हड़ताल करेंगे।

मालवीय नगर से आये हेमंत कुमार ने कहा, ‘‘जबतक हम आरबीआई के बाहर शाहीन बाग जैसा विरोध नहीं करेंगे, ये लोग नहीं समझेंगे। अगर वे हमारी बात नहीं सुनते हैं, हम आरबीआई के बाहर सड़क जाम करेंगे।’’

एक अन्य जमाकर्ता टेक चंद ने कहा, ‘‘मेरी पत्नी किडनी की मरीज है और उसे महीने में दो बार डायलिसिस के लिये जाना होता है। मैं क्या करू? मैं इस स्थिति स्वयं को असहाय महसूस कर रहा हूं।’’ टेक चंद का खाता तिलक नगर शाखा में है।

जनकपुरी के तजिन्दर पाल सिंह गुजराल ने कहा कि उन्होंने अपना मकान बेचकर 2.5 करोड़ रुपये बैंक में जमा कराया। उसके एक दिन बाद सितंबर में बैंक बंद हो गया।

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोअपरेटिव बैंक (पीएमसी) में कथित धोखाधाड़ी की बात सामने आने के बाद आरबीआई ने बैंक पर पाबंदी लगा दी। इसके तहत बैंक से जमा निकासी पर शुरू में 1,000 रुपये की पाबंदी लगायी गयी। उसके बाद सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपये और इस सप्ताह की शुरूआत में 50,000 रुपये किया गया।

फंसे कर्ज के बारे में सही जानकारी नहीं देने को लेकर पीएमसी को 23 सितंबर को छह महीने के लिये आरबीआई प्रशासिक के अंतर्गत लाया गया।

बैंक ने 6,500 करोड़ रुपये का कर्ज एचडीआईएल को दिया जो उसके कुल कर्ज का 73 प्रतिशत है। बाद में कंपनी दिवालिया हो गयी। इससे बैंक की समस्या बढ़ी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT