मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहचानना भी हो जाए मुश्किल, ये हैं जेल में बंद बीमार छगन भुजबल

पहचानना भी हो जाए मुश्किल, ये हैं जेल में बंद बीमार छगन भुजबल

27 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं छगन भुजबल

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
कभी महाराष्ट्र के कद्दावर नेता रहे छगन भुजबल की बीमार हालत में तस्वीर (बाएं). (फोटो:<a href="https://twitter.com/news_houndz">twitter.com/news_houndz</a>)
i
कभी महाराष्ट्र के कद्दावर नेता रहे छगन भुजबल की बीमार हालत में तस्वीर (बाएं). (फोटो:twitter.com/news_houndz)
null

advertisement

सलाखों के पीछे की जिंदगी सच में अच्छे अच्छों को तोड़ कर रख देता है. महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और वरिष्ठ एनसीपी लीडर छगन भुजबल की ये ताजा तस्वीर देखकर तो यही लग रहा है. छगन भुजबल एक समय में महाराष्ट्र के कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाते थे और अब काले धन मामले में भुजबल न्यायिक हिरासत में हैं.

सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में ली गई छगन भुजबल की तस्वीर. (फोटो सौजन्य: twitter.com/news_houndz)  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साउथ मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल में छगन भुजबल की ये तस्वीर खींची गई है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि उनकी हालत खास्ता है और वो काफी कमजोर हो गए हैं. भुजबल एक व्हीलचेयर पर बैठे थे और डेंटल चेकअप के लिए अपॉइंटमेंट के इंतजार में थे. जब वो सत्ता में थे तो शायद ही आपने कभी भुजबल की इतना लाचार तस्वीर देखी होगी.

टाइम्म ऑफ इंडिया के मराठी पब्लिकेशन Maharashtra Times की खबर के मुताबिक भुजबल का न सिर्फ 10 किलो वजन घटा बल्कि वो डायबिटीज और हाइपरटेंशन के भी शिकार है. 

छगन भुजबल की पुरानी तस्वीर. (फोटो: PTI)

पीटीआई की खबर के मुताबिक 18 अप्रैल को छगन भुजबल को आईसीयू में भर्ती कराया गया था, उन्हें सीने में दर्द और हाई- ब्लड प्रेशर की शिकायत थी.

भुजबल को मुंबई के आर्थर रोड जेल से सरकारी अस्पताल में रखा गया है, भुजबल एक महीने से न्यायिक हिरासत में हैं. उनपर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत कार्रवाई हो रही है. भुजबल और उनके सांसद भतीजे को न्यायिक हिरासत में 27 अप्रैल तक भेजा गया है.

ईडी ने भुजबल के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किए हैं. भुजबल, उनके बेटे और भतीजे पर महाराष्टर सदन निर्माण घोटाला और कलिना जमीन घोटाले पर केस चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT