advertisement
सलाखों के पीछे की जिंदगी सच में अच्छे अच्छों को तोड़ कर रख देता है. महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और वरिष्ठ एनसीपी लीडर छगन भुजबल की ये ताजा तस्वीर देखकर तो यही लग रहा है. छगन भुजबल एक समय में महाराष्ट्र के कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाते थे और अब काले धन मामले में भुजबल न्यायिक हिरासत में हैं.
साउथ मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल में छगन भुजबल की ये तस्वीर खींची गई है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि उनकी हालत खास्ता है और वो काफी कमजोर हो गए हैं. भुजबल एक व्हीलचेयर पर बैठे थे और डेंटल चेकअप के लिए अपॉइंटमेंट के इंतजार में थे. जब वो सत्ता में थे तो शायद ही आपने कभी भुजबल की इतना लाचार तस्वीर देखी होगी.
टाइम्म ऑफ इंडिया के मराठी पब्लिकेशन Maharashtra Times की खबर के मुताबिक भुजबल का न सिर्फ 10 किलो वजन घटा बल्कि वो डायबिटीज और हाइपरटेंशन के भी शिकार है.
पीटीआई की खबर के मुताबिक 18 अप्रैल को छगन भुजबल को आईसीयू में भर्ती कराया गया था, उन्हें सीने में दर्द और हाई- ब्लड प्रेशर की शिकायत थी.
भुजबल को मुंबई के आर्थर रोड जेल से सरकारी अस्पताल में रखा गया है, भुजबल एक महीने से न्यायिक हिरासत में हैं. उनपर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत कार्रवाई हो रही है. भुजबल और उनके सांसद भतीजे को न्यायिक हिरासत में 27 अप्रैल तक भेजा गया है.
ईडी ने भुजबल के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किए हैं. भुजबल, उनके बेटे और भतीजे पर महाराष्टर सदन निर्माण घोटाला और कलिना जमीन घोटाले पर केस चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined