advertisement
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) अभूतपूर्व बहुत हासिल करते हुए सरकार बनाने जा रही है. 117 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में AAP ने कुल 92 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा कांग्रेस को सिर्फ 18 सीटों के साथ ही सब्र करना पड़ा, तो वहीं शिरोमणी अकाली दल ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया है. अगर बीजेपी की बात की जाए तो उसे 2 सीट और अन्य के खाते में 1 सीट गई है. पंजाब में जिस तरह से केजरीवाल की पार्टी ने बहुमत हासिल किया, ऐसा किसी ने सोचा नहीं था. अब सवाल ये उठ रहा है कि दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने वाली AAP का अगला टारगेट कौन सा राज्य होगा.
26 नवंबर, 2012 को संविधान दिवस के मौके पर इंजीनियर से सिविल सेवक और एक्टिविस्ट बने अरविंद केजरीवाल ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन (IAC) के अन्य सदस्यों के साथ, आम आदमी पार्टी (AAP) की शुरुआत की. नौ साल बाद, केजरीवाल की AAP भारत में सबसे तेजी से बढ़ती राजनीतिक पार्टी बन गई है क्योंकि झाडू ने पंजाब विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है. लेकिन अगर दूसरी ओर देखा जाए तो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.
इन राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि पार्टी इन राज्यों पर उतना ध्यान नहीं दे सकी जितना पंजाब में दिया.
मनीष सिसोदिया का कहना है कि चुनाव नतीजे यह साबित करते हैं कि केजरीवाल शासन का मॉडल अब राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो गया है. केजरीवाल मॉडल में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार के अवसरों और महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है. केजरीवाल स्वतंत्रता सेनानियों, भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह के सपनों को पूरा कर रहे हैं. यह पार्टी की जीत नहीं बल्कि आम आदमी की जीत है. पंजाब ने केजरीवाल के शासन मॉडल को मौका दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों पार्टी के सीनियर लीडर्स ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब के बाद अगला कदम दिसंबर 2022 में होने वाले गुजरात चुनावों में 'अच्छी' लड़ाई के साथ जीत सुनिश्चित करना होगा.
आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि पंजाब के नतीजों ने गुजरात में हमारे पार्टी कैडर को प्रेरित किया है. हम इन नौ महीनों में गुजरात में बीजेपी के खिलाफ मुख्य दावेदार बनने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे. यहां की जनता ने पिछले 27 सालों से कांग्रेस को नकारा है, हमें यकीन है कि हम कांग्रेस को मात देने में कामयाब होंगे. पंजाब में मिलने वाली जीत के बाद राज्य में हमारे समर्थकों को भी एक नई उम्मीद मिलेगी.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक AAP नेता अक्षय मराठे ने कहा कि आम आदमी पार्टी, पंजाब में अपनी भारी जीत दर्ज की है. इसके अलावा पार्टी पहले से ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश राज्यों के लिए काम कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि हमने हमेशा ये देखा है कि बड़े राजनीतिक लोग हमारी उपस्थिति को स्वीकार नहीं करते लेकिन हम उन्हें क्लीन स्वीप कर देते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined