दिल्ली MCD चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. अब हम करेंगे स्वच्छ दिल्ली नाम से जारी किए गए घोषणा पत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य पर खास जोर दिया गया है.
इस दौरान पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा, केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी पर बीजेपी के कब्जे ने दिल्ली को कूड़ा घर बना दिया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है की वो दिल्ली को चमका देगी.
घोषणा पत्र में किए गए खास वादे:
हाउस टैक्स माफ करने का वादा.
कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को नियमित करने और उनकी संख्या बढ़ाने का वादा
3 साल में डेंगू-चिकनगुनियां को दिल्ली से खत्म करने का वादा.
एमसीडी के हर स्कूल में नर्सरी क्लास की व्यवस्था.
एमसीडी के अस्पतालों में फ्री सुविधाओं का वादा.
नगर निगम के सर्टिफिकेट ऑनलाइन मिलेंगे.
अनधिकृत कॉलोनियों को जल्द से जल्द नियमित करने का वादा.
दिल्ली के लोगों की हर तरह की समस्याओं के 48 घंटे में समाधान के लिये MCD और दिल्ली सरकार की एक हेल्पलाइन जारी करेंगे
MCD के स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति करने का वादा
इंडस्ट्रियल एरिया में छोटे उद्योगों के लिये लाइसेंस की व्यवस्था
बता दें कि 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिया है. पिछले कई सालों से एमसीडी पर काबिज बीजेपी की AAP और कांग्रेस से टक्कर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)