Home News Politics दिल्ली चुनाव:स्कूलों में देशभक्ति पाठ समेत केजरीवाल के बड़े वादे
दिल्ली चुनाव:स्कूलों में देशभक्ति पाठ समेत केजरीवाल के बड़े वादे
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
null
(फोटो: IANS)
✕
advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इससे पहले AAP ने इस चुनाव के लिए ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’ जारी किया था, जिसमें 10 वादे किए गए थे.
मेनिफेस्टो जारी करते वक्त दिल्ली के डिप्टी CM और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा
राशन की डोरस्टेप डिलीवरी सरकार शुरू करेगी
अगले 5 साल में 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएंगे
दिल्ली के मेट्रो नेटवर्क को 500 किलोमीटर से ज्यादा बढ़ाया जाएगा
केंद्र सरकार पर दबाव डालेंगे कि वो उद्योगों और दुकानों को सील न होने दे
दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत 24 घंटे के बाजार खोले जाएंगे
AAP ने दिल्ली जनलोकपाल बिल 2015 में पारित किया था, जो पिछले 4 सालों से केंद्र सरकार के पास लंबित है, उसको पारित करने के लिए AAP सरकार का संघर्ष जारी रहेगा
आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक मजबूत दिल्ली स्वराज विधेयक लाने के लिए प्रयास करती रहेगी
दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में शुरू की गई हैपिनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम की सफलता के बाद देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा
भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए AAP सरकार जोर देती रहेगी
मेनिफेस्टो जारी होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’5 साल दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं पर काम करने के बाद अब हमें दिल्ली को अगले स्तर पर लेकर जाना है. हमें दिल्ली को विकसित देश की आधुनिक राजधानी बनाना है जिस पर हर इंसान को गर्व हो.’’
इसके साथ ही उन्होंने कहा,
BJP का भी मेनिफेस्टो आ चुका है, हमारा भी आ चुका है. अब इन पर बहस होनी चाहिए
BJP अपना CM उम्मीदवार तय करे, मैं उससे बहस करने के लिए तैयार हूं
CM तय करने का अधिकार जनता को है, अमित शाह को नहीं
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी. इस चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.