advertisement
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अलका लांबा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. जिसके बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें तेज हो चुकी हैं. अलका लांबा फिलहाल आम आदमी पार्टी में ही हैं. लेकिन पिछले लंबे समय से बगावती तेवर दिखाती आ रही हैं. उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की थी.
अलका लांबा और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच तल्खी इस कदर बढ़ गई थी कि लांबा ने उनसे इस्तीफा तक मांग लिया था. उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को पार्टी संयोजक का पद छोड़ देना चाहिए. अलका लांबा ने अपने ट्वीट में कहा था,
अलका लांबा ने खुलकर अपनी पार्टी नेताओं का विरोध किया था, लेकिन उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया. इस्तीफे की खबरें सामने आने के बाद उन्होंने कहा था कि "अभी तो चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ किए गए वादे पूरे करने के लिए 7 महीने बचे हुए हैं- तब तक नहीं.'' लेकिन अब कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच उनके इस्तीफे की खबरें भी तेज हो चुकी हैं.
आम आदमी पार्टी में हर बार लगातार बगावती सुर उठते आए हैं. पार्टी से कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया. योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास और कपिल मिश्रा जैसे नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाते हुए पार्टी से किनारा कर दिया. इसके बाद अब अलका लांबा जैसी नेता भी पार्टी छोड़ने की तैयारी में है. हालांकि लांबा को मानाने की कई कोशिशें की गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Sep 2019,01:31 PM IST