advertisement
दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को 'विवादित बयान' मामले में यूपी में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दूसरे सभी मंत्री सोमनाथ भारती पर हमले और उन्हें जेल 'भिजवाने' के लिए सीधा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगा रहे हैं. हिरासत में भेजे जाने के फैसले के बाद सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर लिखा- योगी जी, हम लड़ेंगे
इससे पहले सोमनाथ भारती को रायबरेली में गिरफ्तार किया गया था. भारती यूपी में स्कूलों का जायजा लेने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. भारती पर पुलिस से बातचीत के दौरान एक शख्स ने स्याही भी फेंक दी, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
सोमनाथ भारती का कहना है-
ये योगी पुलिस का साफ झूठ है कि मैंने 41A के नोटिस से इनकार किया. कोर्ट को आईओ महेंद्र सिंह और मेरी फोन लोकेशन ट्रेस करने के निर्देश देने चाहिए. अगर मेरी बात झूठ निकली तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. ये अन्याय की हद है. मैं सभी से आवाज उठाने की अपील करता हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट से दखल देने की अपील करता हूं. पुलिस ने गलत दावा किया है कि मैंने 41A नोटिस स्वीकारने से मना किया, जो कि CrpC में एक अनिवार्य जरूरत है और अर्नेश कुमार का फैसला है. फोन लोकेशन ट्रेस की जाए, सच सामने आ जाएगा. मैं योगी के खराब शासन के खिलाफ यूपी के लोगों के लिए लड़ता रहूंगा.
दरअसल आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में खुद को स्थापित करने की कवायद में जुटी है. इसके लिए सोमनाथ भारती को प्रयागराज और रायबरेली के अलावा अमेठी का प्रभार दिया गया है. प्रभार मिलने के बाद शनिवार को पहली बार अमेठी आए सोमनाथ ने देर शाम दिए गए एक बयान में कहा था कि, प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्ते के बच्चे भी पैदा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं प्रयागराज के अस्पताल में गया तो वहां मुझे सिर्फ कुत्ते और उसके बच्चे दिखाई दिए.
लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई भी दी थी और कहा था कि उनके बयान में छिपे कटाक्ष को समझते हुए प्रदेश सरकार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए. इससे जुड़ी एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें एक अस्पताल के बेड में कुत्ते सोए हुए नजर आ रहे हैं.
इस मामले को लेकर अमेठी के जगदीशपुर थाना इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को उनके यूपी के अस्पतालों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ जगदीशपुर कोतवाली में धारा 505 और 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें कहा गया कि भारती ने विवादित और भड़काऊ भाषण दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined