advertisement
आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व नौकरशाह एल्विस गोम्ज को राज्य में CM पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. एल्विस के नाम की घोषणा दक्षिणी गोवा की कुनकोलिम रैली में पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने की.
दिल्ली के बाद गोवा पहला ऐसा राज्य है, जहां आम आदमी पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है.
53 साल के गोम्स ने इसी साल 5 अक्टूबर को अपनी मर्जी से 'आप' की सदस्यता ली थी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी में शामिल किया था.
गोम्स गोवा में आईजी जेल, शहरी विकास सचिव जैसे कई प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं. गोम्स अभी गोवा फुटबॉल एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष भी हैं. आम आदमी पार्टी गोवा के अलावा पंजाब, गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की जमकर तैयारी कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Dec 2016,09:43 AM IST