advertisement
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को ED की ओर से गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने सवाल करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी से जुड़े कथित भ्रष्टाचार पर क्यों चुप है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मनीष सिसोदिया एक बीजेपी नेता के बारे में कुछ बड़ी जानकारी का खुलासा करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा था कि केंद्र सरकार ने खुद ही कोर्ट में बोल दिया कि सत्येंद्र जैन “आरोपी” नहीं हैं. जब आरोपी ही नहीं हैं तो भ्रष्ट कैसे हुए? मनीष सिसोदिया जी आज बीजेपी के एक बड़े नेता का खुलासा करेंगे. वो देश को बतायेंगे कि असली भ्रष्टाचार क्या होता है और बड़े भ्रष्टाचारी कैसे होते हैं.
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी, रिंकी भुइयां सरमा कोरोना महामारी के दौरान एक कथित पीपीई-किट आपूर्ति घोटाले में शामिल थीं.
हिमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पत्नी रिंकी भुइयां सरमा की कंपनी को सरकारी खरीद के ठेके दिए, 600 रूपए की पीपीई किट 990 रूपए में अपने बेटे के पार्टनर की कंपनियों को भी सरकारी खरीद के ठेके दिए. 600 रूपए की किट का रेट 990 रूपए रखा गया.
अपने एक दूसरे ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री जी! यह रहा आपकी पत्नी की JCB इंडस्ट्रीज के नाम 990/- प्रति किट के हिसाब से 5000 किट खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट... बताइए क्या यह कागज झूठा है? क्या स्वास्थ्यमंत्री रहते अपनी पत्नी की कम्पनी को बिना टेंडर परचेज ऑर्डर देना भ्रष्टाचार नहीं है?
सिसोदिया ने कहा कि AAP नेताओं के खिलाफ बीजेपी के सभी आरोप झूठे साबित होते हैं क्योंकि वे हमेशा 'फर्जी' दावे करते हैं. जैन की गिरफ्तारी के बारे में बोलते हुए, सिसोदिया ने ईडी के बयान को अदालत में संदर्भित किया जहां उसने कहा कि इस मामले में वो आरोपी नही हैं लेकिन मामले में उनसे पूछताछ जारी है. जैन का सच जल्द ही सामने आ जाएगा और वह जेल से बाहर आ रहे हैं क्योंकि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Jun 2022,08:11 PM IST