मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आप Vs एलजी: SC के फैसले का शीला और सुब्रह्मण्यम ने भी किया सपोर्ट

आप Vs एलजी: SC के फैसले का शीला और सुब्रह्मण्यम ने भी किया सपोर्ट

आम आदमी पार्टी ने फैसले को बताया बड़ी जीत

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
उपराज्यपाल बनाम केजरीवाल सरकार पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
i
उपराज्यपाल बनाम केजरीवाल सरकार पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
(फोटोः द क्विंट)

advertisement

दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के लिए बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है. वहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की सीनियर नेता शीला दीक्षित और बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का समर्थन किया है.

इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है.

लोकतंत्र के लिए बड़ी जीत

“सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. अब दिल्ली सरकार को अपनी फाइलें मंजूरी के लिए राज्यपाल को नहीं भेजनी पड़ेगी, अब काम बंद नहीं होगा. मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं, यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ी जीत है.”
मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री

सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिल्कुल साफ: शीला दीक्षित

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अब साफ कर दिया है कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल को मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले भी उनकी सरकार में काम आसानी से होता था.

“मुझे लगता है सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा, वो बिल्कुल साफ है. संविधान की धारा 239 (एए) के मुताबिक, दिल्ली एक राज्य नहीं, बल्कि केंद्र शासित प्रदेश है. अगर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल मिलकर काम नहीं करेंगे, तो दिल्ली को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कांग्रेस ने 15 सालों तक दिल्ली में सरकार चलाई है. उन दिनों तो कभी किसी तरह का टकराव नहीं हुआ.”
शीला दीक्षित, पूर्व मुख्यमंत्री, दिल्ली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मजबूत होगी दिल्ली की आप सरकार

“सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि जमीन, पुलिस और लॉ एंड ऑर्डर सरकार के अधीन नहीं आएंगे. इन तीन विषयों को छोड़कर चाहे वो बाबुओं के ट्रांसफर का मसला हो या और अन्य शक्तियां अब दिल्ली सरकार के अधीन आ जाएंगी. शीला दीक्षित की सरकार के पास जो शक्तियां थी. वही शक्तियां अब हमारे हाथ में होगी.”
राघव चड्ढ़ा, आप प्रवक्ता

‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिल्कुल सही’

बीजेपी के सीनियर नेता सुब्रह्मण्य स्वामी ने सुप्रीम कोर्टे के फैसले को जायज ठहराया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार के लोगों की तुलना नक्सलियों से भी की है.

“सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, सही है कि उपराज्यपाल को दिल्ली कैबिनेट के फैसलों का सम्मान करना चाहिए. लेकिन अगर दिल्ली सरकार कोई राष्ट्र विरोधी या संविधान विरोधी फैसला लेती है, तो उपराज्यपाल इसका विरोध कर सकते हैं. वैसे भी दिल्ली को चलाने वाले लोग नक्सली टाइप हैं.”
सुब्रह्मण्यम स्वामी, बीजेपी नेता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT