मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ABP C-voter Opinion Poll: हिंदी पट्टी में 'मोदी की गारंटी' पर भरोसा,दक्षिण में 'INDIA' मजबूत

ABP C-voter Opinion Poll: हिंदी पट्टी में 'मोदी की गारंटी' पर भरोसा,दक्षिण में 'INDIA' मजबूत

ABP C-Voter Opinion Poll: एबीपी मीडिया नेटवर्क ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ओपिनियन पोल कराया है. जानिए पोल में क्या बताया गया है?

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>पीएम मोदी और राहुल गांधी</p></div>
i

पीएम मोदी और राहुल गांधी

(फोटो: अरूप मिश्रा/क्विंट हिंदी)

advertisement

देश लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मुहाने पर खड़ा है. ऐसे में जनता का मूड क्या है, ये जानना जरूरी है. एनडीए को 'मोदी की गारंटी' पर भरोसा है तो वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDI ब्लॉक को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से सत्ता में वापसी की आस है. लेकिन दोनों में से जनता का विश्वास किस पर है, ये जानने के लिए एबीपी मीडिया नेटवर्क ने सर्वे कराया है. ऐसे में आईये जानते हैं कि एबीपी सी-वोटर के ओपिनियन पोल में क्या तस्वीर सामने आई है.

हम आपको इस आर्टिकल में चुनाव में राज्य दर राज्य किस पार्टी को कितनी सीट मिल रही है और उसका वोट शेयर कितना है, सभी आसान भाषा में समझाने का प्रयास करेंगे.

गुजरात में BJP का क्लीन स्वीप

लोकसभा चुनाव को लेकर सी वोटर ने जो सर्वे बीजेपी के गढ़ राज्य गुजरात का किया है, उसमें कांग्रेस को एक बार तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य में जनता का विश्वास "मोदी की गांरटी" पर कायम है.

यहां बीजेपी लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. मतलब 2014, 2019 के बाद 2024 में भी कांग्रेस का खाता गुजरात में खुलता नहीं दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी सभी 26 सीटों को लंबे अंतर से जीतने जा रही है.

वहीं, वोट शेयर की बात करें तो यहां बीजेपी को 64 प्रतिशत, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल को 35 फीसदी मत मिलने का अनुमान है.

राजस्थान में तीसरी बार खिलेगा 'कमल'

सर्वे के अनुसार, रेगिस्तानी राज्य में भी चुनाव परिणाम की स्थिति गुजरात वाली ही है. यहां तीसरी बार जनता का भरोसा पीएम मोदी के नेतृत्व वाले बीजेपी पर कायम है. राज्य की 25 सीटों पर लगातार तीसरी बार कमल खिलने जा रहा है. यानी यहां से भी कांग्रेस का कोई नेता सांसद नहीं बनने जा रहा है.

वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी 60 फीसदी मत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है जबकि कुछ समय पूर्व ही राज्य की सत्ता से हटने वाली कांग्रेस को सिर्फ 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपा का वोट शेयर 41.69 फीसदी और कांग्रेस का 39.53 प्रतिशत था. यानी तीन महीने के अंदर बीजेपी का वोट शेयर करीब 19 फीसदी बढ़ गया और कांग्रेस का सिर्फ 0.53 प्रतिशत कम हुआ.

उत्तराखंड का क्या है सर्वे?

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार, हिंदी पट्टी के इस राज्य में तीसरी बार जनता की पंसद बीजेपी बनने जा रही है. यहां की सभी पांच सीटों पर बीजेपी का 'कमल' खिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को यहां भी कोई सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है.

बीजेपी का वोट शेयर 63 फीसदी, कांग्रेस का 35 फीसदी और अन्य को दो प्रतिशत वोट मिलने की अनुमान है.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का 'हाथ' होगा मजबूत?

सर्वे के अनुसार, यहां की कुल 4 सीटों पर बीजेपी के जीतने की संभावना है जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाएगी. वोट शेयर को देखें तो, बीजेपी को 66, कांग्रेस 33 और अन्य को एक फीसदी मत मिलने की संभावना है.

लेफ्ट के गढ़ केरल में कांग्रेस कितना मजबूत?

लोकसभा चुनाव 2024 में केरल का सर्वे कांग्रेस का 'हाथ' मजबूत करता दिख रहा है. वायनाड से राहुल गांधी और तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर मैदान में हैं. सर्वे के अनुसार, केरल की 20 सीटों पर कांग्रेस और उसके सहयोगी क्लीन स्वीप करते दिख रहे हैं जबकि भगवा दल बीजेपी का अकाउंट जीरो पर रूकता दिख रहा है.

वोट शेयर को देखें तो बीजेपी को 20, कांग्रेस प्लस को 45, लेफ्ट को 31 और अन्य को 4 प्रतिशत मत मिलने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तमिलनाडु का क्या है सर्वे?

सर्वे के अनुसार, तमिलनाडु में बीजेपी को निराशा मिलती दिख रही है. राज्य की 39 सीटों में कांग्रेस और उनके सहयोगी दल सभी पर जीत सकते हैं. जबकि बीजेपी और AIADMK को कोई सफलता नहीं मिल रही है.

वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस प्लस को 55, AIADMK को 28, बीजेपी को 11 और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

हालांकि, अगर राज्य में बीजेपी और एआईएडीएमके का गठबंधन हो जाए, तो शायद कुछ सीटों में फेरबदल होने की संभावना बनें.

जम्मू-कश्मीर में कितनी मजबूत हुई बीजेपी?

अनुच्छेद 370 की समाप्त बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए पीएम मोदी ने विकास का पिटार खोल दिया, लेकिन सर्वे में बीजेपी को पांच में से दो और कांग्रेस प्लस को तीन सीट मिलने का अनुमान है. जबकि पीडीपी और अन्य को कुछ नहीं मिलते दिखाया गया है.

वोट शेयर में बीजेपी 42, कांग्रेस प्लस 44, पीडीपी 7 और अन्य को सात प्रतिशत मत मिलने का अनुमान है.

लद्दाख में क्या बता रहा सर्वे?

सर्वे के अनुसार, लद्दाख की एक सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है. वहीं, बीजेपी का वोट शेयर 44 प्रतिशत, कांग्रेस प्लस 41 और अन्य को 15 फीसदी मत मिलने का अनुमान है.

हरियाणा में कितने बदलेगा समीकरण?

हरियाणा में बीजेपी ने पूरी सरकार बदल दी है. मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया है. सर्वे के मुताबिक, राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को 8, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को दो सीट मिलने की अनुमान है. यहां पर INLD का खाता नहीं खुल रहा है.

बीजेपी का वोट शेयर 52, कांग्रेस प्लस का 38, आईएनएलडी का 2 और अन्य को 8 फीसदी मत मिलने का अनुमान सर्वे में बताया गया है.

कुल मिलाकर देखें तो सर्वे में अनुमान लगाया गया है. हालांकि, ये सर्वे नतीजों में कितना बदलेंगे, ये देखना दिलचस्प है. हालांकि, अभी चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है और सियासी गलियारों में अभी कई तरह के गठजोड़ जारी हैं. ऐसे में नतीजों में बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT