advertisement
देश लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मुहाने पर खड़ा है. ऐसे में जनता का मूड क्या है, ये जानना जरूरी है. एनडीए को 'मोदी की गारंटी' पर भरोसा है तो वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDI ब्लॉक को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से सत्ता में वापसी की आस है. लेकिन दोनों में से जनता का विश्वास किस पर है, ये जानने के लिए एबीपी मीडिया नेटवर्क ने सर्वे कराया है. ऐसे में आईये जानते हैं कि एबीपी सी-वोटर के ओपिनियन पोल में क्या तस्वीर सामने आई है.
हम आपको इस आर्टिकल में चुनाव में राज्य दर राज्य किस पार्टी को कितनी सीट मिल रही है और उसका वोट शेयर कितना है, सभी आसान भाषा में समझाने का प्रयास करेंगे.
लोकसभा चुनाव को लेकर सी वोटर ने जो सर्वे बीजेपी के गढ़ राज्य गुजरात का किया है, उसमें कांग्रेस को एक बार तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य में जनता का विश्वास "मोदी की गांरटी" पर कायम है.
यहां बीजेपी लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. मतलब 2014, 2019 के बाद 2024 में भी कांग्रेस का खाता गुजरात में खुलता नहीं दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी सभी 26 सीटों को लंबे अंतर से जीतने जा रही है.
सर्वे के अनुसार, रेगिस्तानी राज्य में भी चुनाव परिणाम की स्थिति गुजरात वाली ही है. यहां तीसरी बार जनता का भरोसा पीएम मोदी के नेतृत्व वाले बीजेपी पर कायम है. राज्य की 25 सीटों पर लगातार तीसरी बार कमल खिलने जा रहा है. यानी यहां से भी कांग्रेस का कोई नेता सांसद नहीं बनने जा रहा है.
वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी 60 फीसदी मत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है जबकि कुछ समय पूर्व ही राज्य की सत्ता से हटने वाली कांग्रेस को सिर्फ 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार, हिंदी पट्टी के इस राज्य में तीसरी बार जनता की पंसद बीजेपी बनने जा रही है. यहां की सभी पांच सीटों पर बीजेपी का 'कमल' खिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को यहां भी कोई सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है.
सर्वे के अनुसार, यहां की कुल 4 सीटों पर बीजेपी के जीतने की संभावना है जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाएगी. वोट शेयर को देखें तो, बीजेपी को 66, कांग्रेस 33 और अन्य को एक फीसदी मत मिलने की संभावना है.
लोकसभा चुनाव 2024 में केरल का सर्वे कांग्रेस का 'हाथ' मजबूत करता दिख रहा है. वायनाड से राहुल गांधी और तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर मैदान में हैं. सर्वे के अनुसार, केरल की 20 सीटों पर कांग्रेस और उसके सहयोगी क्लीन स्वीप करते दिख रहे हैं जबकि भगवा दल बीजेपी का अकाउंट जीरो पर रूकता दिख रहा है.
सर्वे के अनुसार, तमिलनाडु में बीजेपी को निराशा मिलती दिख रही है. राज्य की 39 सीटों में कांग्रेस और उनके सहयोगी दल सभी पर जीत सकते हैं. जबकि बीजेपी और AIADMK को कोई सफलता नहीं मिल रही है.
वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस प्लस को 55, AIADMK को 28, बीजेपी को 11 और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
अनुच्छेद 370 की समाप्त बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए पीएम मोदी ने विकास का पिटार खोल दिया, लेकिन सर्वे में बीजेपी को पांच में से दो और कांग्रेस प्लस को तीन सीट मिलने का अनुमान है. जबकि पीडीपी और अन्य को कुछ नहीं मिलते दिखाया गया है.
सर्वे के अनुसार, लद्दाख की एक सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है. वहीं, बीजेपी का वोट शेयर 44 प्रतिशत, कांग्रेस प्लस 41 और अन्य को 15 फीसदी मत मिलने का अनुमान है.
हरियाणा में बीजेपी ने पूरी सरकार बदल दी है. मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया है. सर्वे के मुताबिक, राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को 8, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को दो सीट मिलने की अनुमान है. यहां पर INLD का खाता नहीं खुल रहा है.
कुल मिलाकर देखें तो सर्वे में अनुमान लगाया गया है. हालांकि, ये सर्वे नतीजों में कितना बदलेंगे, ये देखना दिलचस्प है. हालांकि, अभी चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है और सियासी गलियारों में अभी कई तरह के गठजोड़ जारी हैं. ऐसे में नतीजों में बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined