advertisement
मध्य प्रदेश में इस साल किसकी सरकार बनने जा रही है? राज्य में 28 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है. नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. राज्य के लोगों का सियासी मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सीएसडीएस के साथ मिलकर सर्वे किया. सर्वे के मुताबिक, इस बार मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 और लोकसभा की 29 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 और कांग्रेस ने 58 सीटें जीती थीं.
सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को सिर्फ 116 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को 105 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य को 09 सीटें मिलने का अनुमान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Nov 2018,07:15 PM IST