advertisement
उत्तर प्रदेश चुनाव सिर पर है. ऐसे में राज्य के वोटरों के दिल में क्या चल रहा है, यह जानना वाकई दिलचस्प होगा. इसे और करीब से आंकड़ों के माध्यम से समझने के लिए सीएसडीएस और एबीपी न्यूज ने यूपी के मतदाताओं को लेकर सर्वे किया.
इस सर्वे में कई तरह के सवाल मतदाताओं से पूछे गए हैं. जैसे, कौन जीतेगा चुनाव? प्रदेश में जनता की पहली पसंद कौन है? किस जाति के लोग किस पार्टी को पसंद कर रहे हैं? किस इलाके में किस पार्टी का दबदबा? साथ समाजवादी पार्टी में झगड़े के कारण पर भी लोगों से सवाल किए गए.
सीएसडीएस के सर्वे में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. सर्वे की मानें, तो समाजवादी पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है. इस सर्वे में एसपी को 141-151 सीटें दी गई हैं.
वहीं सपा का कड़ा मुकाबला है बीजेपी से, जिसे सर्वे में 129-139 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी 93-103 सीटों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी से तीसरे पर आ गई है. इसके अलावा पिछली बार के मुकाबले कांग्रेस को सिर्फ 13-19 सीटें ही मिलती नजर आ रही हैं.
5 साल के कार्यकाल के बाद अखिलेश यादव प्रदेश की जनता के लिए सीएम की पहली पसंद हैं. 28 पर्सेंट लोगों ने अखिलेश यादव का पहली पसंद चुना है. वहीं 21 पर्सेंट वोटों के साथ मायावती दूसरे नंबर पर हैं. बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ 4 पर्सेंट के साथ तीसरे नंबर पर और यूपी के सीएम रहे मुलायम सिंह यादव को 3 पर्सेंट लोग सीएम बनते देखना चाहते हैं.
इस सर्वे के हिसाब से 54 पर्सेंट मुस्लिम वोट एसपी के साथ है. 14 पर्सेंट मुस्लिम बीएसपी को पसंद करते हैं. वहीं यादव वोट 75 पर्सेंट समाजवादी पार्टी के साथ हैं. सवर्ण में 55 पर्सेंट वोट बीजेपी को चुनना चाहते हैं. ओबीसी में सबसे ज्यादा 34 पर्सेंट बीजेपी को पसंद करते हैं और 56 पर्सेंट दलित वोट बीएसपी के साथ हैं.
पश्चिम यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है. वहीं इस इलाके में एसपी को 16 पर्सेंट, बीएसपी को 12 पर्सेंट समर्थन मिलने की संभावना है. वहीं रुहेलखंड में एसपी बढ़त बनाए हुए है. यहां एसपी को 47 पर्सेंट, बीएसपी को 33 पर्सेंट और बीजेपी को 16 पर्सेंट लोगों का समर्थन है.
अवध इलाके में 33 पर्सेंट के साथ बीएसपी सबसे आगे है, वहीं बीजेपी के हिस्से में 26 पर्सेंट और एसपी को 25 पर्सेंट समर्थन ममिल सकता है. दोआब-बुंदेलखंड में एसपी को 25 पर्सेंट, बीजेपी को 23 पर्सेंट और एसपी को 21 पर्सेंट वोट मिल सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Jan 2017,01:18 PM IST