advertisement
कांग्रेस में महासचिव का पद संभालने के बाद प्रियंका गांधी ने गुजरात के गांधीनगर से अपना जोरदार डेब्यू किया. प्रियंका के एक्टिव पॉलिटिक्स में आते ही उनके पहली बार चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोरों पर है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि वो सिर्फ पार्टी के लिए कैंपेनिंग पर ध्यान देंगी. यूपी में जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही प्रियंका ने पार्टी के लिए काम करना शुरू कर दिया था.
एनडीटीवी के सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी अपनी महासचिव की जिम्मेदारी निभाएंगीं और पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगी. लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से बतौर लोकसभा उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ने वाली हैं. बताया गया है कि प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी और अन्य उम्मीदवारों के लोकसभा क्षेत्र में उनकी मदद करने का काम करेंगी. इससे पहले भी प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी के लिए इलेक्शन कैंपेनिंग कर चुकी हैं.
प्रियंका गांधी ने गुजरात के गांधीनगर से अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत की. महासचिव बनने के बाद पहली बार उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि 'ये देश प्रेम सद्भावना और आपसी प्यार के आधार पर बना है. आज जो कुछ देश में हो रहा है उससे दुख होता है. इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं है कि आप जागरुक बनें. आप इस बार सोच समझकर फैसला लें. जो आपके सामने बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उनसे पूछिए कि रोजगार कहां है? उनसे पूछिए कि जो 15 लाख रुपये खाते में आने थे वो कहां गए?'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 Mar 2019,05:01 PM IST