मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूर्वी राज्यों में घटा AFSPA का दायरा, कांग्रेस बोली- भोदभाव क्यों, सब जह से हटे

पूर्वी राज्यों में घटा AFSPA का दायरा, कांग्रेस बोली- भोदभाव क्यों, सब जह से हटे

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा यह कदम असम के भविष्य में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>पूर्वी राज्यों में घटा AFSPA का दायरा, बीजेपी के नेताओं ने किया फैसले का स्वागत</p></div>
i

पूर्वी राज्यों में घटा AFSPA का दायरा, बीजेपी के नेताओं ने किया फैसले का स्वागत

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार, 31 मार्च को कहा कि केंद्र सरकार ने नागालैंड, असम और मणिपुर में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को नियंत्रित करने का फैसला किया है. हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं 9 जिलों और 1 उपखंड को छोड़कर असम के सभी क्षेत्रों से AFSPA वापस लेने के फैसले का स्वागत करता हूं. मैं प्रधानमंत्री जी का दिल से स्वागत करता हूं और अमित शाह जी का आभार व्यक्त करता हूं. राज्य का लगभग 60% इलाका अब AFSPA के दायरे से मुक्त हो जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि AFSPA कानून 1990 से लागू है और यह नया कदम असम के भविष्य में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है. यह राज्य में कानून और व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार का प्रमाण है. मैं असम के लोगों को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने शांति में यकीन किया है. यह क्षेत्र भारत के विकास का नया इंजन बनने के लिए तैयार है.

कांग्रेस नेता का पलटवार

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं तो चाहता हूं AFSPA को पूरे नॉर्थ ईस्ट से हटाया जाए. ये भेदभाव क्यों किया जा रहा है? कहीं हटाया जा रहा कहीं नही. वहां के स्थानीय पुलिस को मजबूत किया जाए क्योंकि वहां के आम लोगों के साथ अच्छा संपर्क बनाना बेहद जरूरी है.वहां के लोग भी AFSPA के खीलाफ हैं.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि नागालैंड, असम और मणिपुर में अफस्पा के तहत कई इलाकों में अशांति को कम करना पूर्वोत्तर में शांति और सद्भाव स्थापित करने की दिशा में नरेद्र मोदी जी का एक ऐतिहासिक कदम है. पूर्वोत्तर के लोगों को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मणिपुर, असम और नागालैंड के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला लिया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी की रणनीतिक दृष्टि ने हमारे उत्तर-पूर्वी राज्यों को तेजी से प्रगति, शांति और समृद्धि के रास्ते पर ला दिया है. नागालैंड, असम और मणिपुर में अफस्पा के तहत अशांत क्षेत्रों में कमी भारत के एनईआर के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.

केंद्रीय मंत्री अशोक सिंघल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मननिया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को कोटि कोटि नमन...मणिपुर, असम और नागालैंड के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का निर्णय लिया है.

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने अपने ट्वीट में कहा कि नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी नागालैंड, असम और मणिपुर राज्यों में अफस्पा के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला किया है. यह पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थिरता, सुरक्षा और समृद्धि लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Rituparna Chatterjee नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा यह एक अच्छा कदम है. AFSPA हटाने का समय आ चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT