मेंबर्स के लिए
lock close icon

NSG के लिए रूस और चीन को मनाने निकले पीएम मोदी

उज्बेकिस्तान दौरे पर गए पीएम मोदी चीन और रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात कर मांगेंगे समर्थन.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः AP)
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः AP)
null

advertisement

परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री गुरुवार को ताशकंद में हो रहे एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं.

उज्बेकिस्तान दौरे पर गए पीएम मोदी एनएसजी के मुद्दे पर भारत का विरोध कर रहे चीन को मनाने के लिए चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर एनएसजी में भारत की सदस्यता के लिए समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे.

एनएसजी में शामिल होने के लिए प्रयासों में जुटे पीएम मोदी का कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी समर्थन किया है. खुर्शीद ने उम्मीद जताते हुए कहा कि भारत को एनएसजी की पूर्ण सदस्यता मिलनी चाहिए, क्योंकि हम इसके हकदार हैं.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें संदेह है कि भारत के प्रयासों को चीन पूरा होने देगा, क्योंकि चीन ने पहले ही साफ कर दिया है कि एनएसजी में भारत के शामिल होने पर उसे आपत्ति है.

गौरतलब है कि एनएसजी में शामिल होने के लिए भारत को अमेरिका और फ्रांस समेत कई देशों का समर्थन पहले ही मिल चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT