advertisement
राजस्थान में केंद्र सरकार की सेना भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' (Agnipath Protests) के विरोध में एक दिन पहले प्रस्ताव पारित के बाद गहलोत मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने कांग्रेस नेताओं के साथ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. अमर जवान ज्योति से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तिरंगा दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इस नई स्कीम को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने जल्दबाजी में फैसला लिया है, जिससे युवाओं और आम लोगों में नाराजगी है.
दोपहर में रिमझिम बारिश के बीच शुरू हुई कांग्रेस की तिरंगा रैली की शुरुआत अमर जवान ज्योति से स्टेच्यू सर्किल, पांच बत्ती, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल होती हुई पीसीसी पर खत्म हुई.
रैली में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश सहित अन्य मंत्री शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि संविदा के आधार पर सैनिकों की भर्ती शुरू करने का फैसला देश विरोधी, जन विरोधी और राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ है.
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार जनता के हितों के खिलाफ है. पहले प्रधानमंत्री ने किसानों, व्यापारियों को धोखा दिया और अब वह युवाओं के साथ छल कर रहे हैं. उनकी नीतियां आम लोगों के खिलाफ और पूंजीपतियों के पक्ष में हैं.
सरकार को इस योजना को वापस लेना ही होगा, प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ये बहुत बड़ा मुद्दा है, जिस सेना के शौर्य के पीछे छिपकर 2019 का चुनाव जीता. वह आज उस सेना के पीछे भी पड़े हुए है. एक चौथाई ले लेंगे, उसके बाद फिर तीन चौथाई का क्या होगा. उसके बाद वह कहां जाएंगे. बड़ी-बड़ी कंपनियों में गनमैन और उनके गोदामों के रखवाली के लिए पहरेदार रखना चाहते हैं.
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि देश में उद्योगपतियों को हवाई अड्डे और सरकारी संपत्ति 50 साल की लीज पर दी जा रही हैं जबकि जवान को 4 वर्ष की नौकरी देकर सेना का सम्मान कम करके भारत और सेना दोनों को कमजोर किया जा रहा है. युवाओं का भविष्य अंधकार में है, अग्निपथ योजना के कारण पूरे देश में आग लगी हुई है नौजवान सड़कों पर संघर्ष कर रहा है, भारत सरकार की नीति और नियत दोनों में खोट है. आंदोलनकारी युवाओं पर गोलियां चलाई जा रही हैं, लाठियां बरसाई जा रही हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, इससे आंदोलन और भड़केगा.
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा दिल्ली के लिए रवाना हो गए. राजस्थान से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भी दिल्ली के लिए रवाना हुए है. यह सभी सोमवार को राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined