मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Agnipath: राजस्थान कांग्रेस की तिरंगा रैली,CM गहलोत बोले-फैसला वापस ले सरकार

Agnipath: राजस्थान कांग्रेस की तिरंगा रैली,CM गहलोत बोले-फैसला वापस ले सरकार

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजस्थान में कांग्रेस का विरोध&nbsp;</p></div>
i

राजस्थान में कांग्रेस का विरोध 

(फोटो: क्विंट)

advertisement

राजस्थान में केंद्र सरकार की सेना भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' (Agnipath Protests) के विरोध में एक दिन पहले प्रस्ताव पारित के बाद गहलोत मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने कांग्रेस नेताओं के साथ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. अमर जवान ज्योति से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तिरंगा दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इस नई स्कीम को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने जल्दबाजी में फैसला लिया है, जिससे युवाओं और आम लोगों में नाराजगी है.

प्रधानमंत्री को युवाओं की भावनाओं को समझना चाहिए और समय रहते योजना को वापस लेना चाहिए. गहलोत ने कहा कि पूरे देश के अंदर युवाओं में जिस प्रकार से आक्रोश पैदा हुआ है. उनकी भावनाओं को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को समय रहते समझना चाहिए. बिना आर्ग्युमेंट के जल्दबाजी में फैसला किया गया है. इसको देश, जनता और फौजी अफसरों ने अस्वीकार कर दिया है. सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि यह योजना किसी भी रूप में लोकहित में नहीं है. मेरा मनना है सरकार जल्दी फैसला कर इसको वापस लें.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

दोपहर में रिमझिम बारिश के बीच शुरू हुई कांग्रेस की तिरंगा रैली की शुरुआत अमर जवान ज्योति से स्टेच्यू सर्किल, पांच बत्ती, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल होती हुई पीसीसी पर खत्म हुई.

रैली में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश सहित अन्य मंत्री शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि संविदा के आधार पर सैनिकों की भर्ती शुरू करने का फैसला देश विरोधी, जन विरोधी और राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ है.

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार जनता के हितों के खिलाफ है. पहले प्रधानमंत्री ने किसानों, व्यापारियों को धोखा दिया और अब वह युवाओं के साथ छल कर रहे हैं. उनकी नीतियां आम लोगों के खिलाफ और पूंजीपतियों के पक्ष में हैं.

सरकार को इस योजना को वापस लेना ही होगा, प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ये बहुत बड़ा मुद्दा है, जिस सेना के शौर्य के पीछे छिपकर 2019 का चुनाव जीता. वह आज उस सेना के पीछे भी पड़े हुए है. एक चौथाई ले लेंगे, उसके बाद फिर तीन चौथाई का क्या होगा. उसके बाद वह कहां जाएंगे. बड़ी-बड़ी कंपनियों में गनमैन और उनके गोदामों के रखवाली के लिए पहरेदार रखना चाहते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंत्री खाचरियावास ने कहा कि देश में उद्योगपतियों को हवाई अड्डे और सरकारी संपत्ति 50 साल की लीज पर दी जा रही हैं जबकि जवान को 4 वर्ष की नौकरी देकर सेना का सम्मान कम करके भारत और सेना दोनों को कमजोर किया जा रहा है. युवाओं का भविष्य अंधकार में है, अग्निपथ योजना के कारण पूरे देश में आग लगी हुई है नौजवान सड़कों पर संघर्ष कर रहा है, भारत सरकार की नीति और नियत दोनों में खोट है. आंदोलनकारी युवाओं पर गोलियां चलाई जा रही हैं, लाठियां बरसाई जा रही हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, इससे आंदोलन और भड़केगा.

मुख्यमंत्री, डोटासरा दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा दिल्ली के लिए रवाना हो गए. राजस्थान से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भी दिल्ली के लिए रवाना हुए है. यह सभी सोमवार को राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT