advertisement
लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गई हैं. किसी के गठबंधन की खबरें आ रही हैं, तो कोई गठबंधन छोड़ने की धमकियां दे रहा है. हाल ही में टीडीपी ने बीजेपी का दामन छोड़ा है. लेकिन अब बीजेपी के लिए AIADMK(अन्नाद्रमुक) मुसीबत खड़ी कर सकता है. बीजेपी का समर्थन करने वाली AIADMK ने आरोप लगाया है कि केंद्र तमिलनाडु का फंड रिलीज नहीं कर रहा है.
AIADMK ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर तमिलनाडु का फंड रिलीज नहीं कर रही है. AIADMK के डिप्टी स्पीकर थंबी दुरई ने कहा कि केंद्र सरकार को तमिलनाडु का 20 हजार करोड़ रुपये का फंड जारी करना था, लेकिन इसे रोका गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AIADMK ने सिर्फ राज्य के फंड पर ही बीजेपी को नहीं घेरा, बल्कि उन्होंने रोजगार न देने के आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाए कि राज्य में नई नौकरियां पैदा नहीं की गईं. इसके अलावा बीजेपी को नोटबंदी और जीएसटी लागू करने पर भी खरी-खोटी सुनाई है.
बीजेपी का समर्थन करने वाली AIADMK की नाराजगी झेलना बीजेपी के लिए आसान बात नहीं है. लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की इस बड़ी पार्टी का सहयोग बीजेपी को काफी जरूरी है. ऐसे में बीजेपी को चुनाव से ठीक पहले झटका लग सकता है.
कुछ ही दिनों पहले AIADMK के नेता का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु में पार्टियों के अपने गठबंधन की अगुवाई करेगी. उन्होंने कहा था कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने बीजेपी गठबंधन के लिए यह संकेत दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Feb 2019,02:23 PM IST