मेंबर्स के लिए
lock close icon

AIADMK का आरोप,केंद्र सरकार ने रोका तमिलनाडु का फंड

बीजेपी के लिए चुनाव से पहले नई चुनौती, AIDMK ने लगाए कई आरोप

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
बीजेपी के लिए चुनाव से पहले एक और चुनौती
i
बीजेपी के लिए चुनाव से पहले एक और चुनौती
(फोटो: PTI/IANS/Altered by The Quint)

advertisement

लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गई हैं. किसी के गठबंधन की खबरें आ रही हैं, तो कोई गठबंधन छोड़ने की धमकियां दे रहा है. हाल ही में टीडीपी ने बीजेपी का दामन छोड़ा है. लेकिन अब बीजेपी के लिए AIADMK(अन्नाद्रमुक) मुसीबत खड़ी कर सकता है. बीजेपी का समर्थन करने वाली AIADMK ने आरोप लगाया है कि केंद्र तमिलनाडु का फंड रिलीज नहीं कर रहा है.

AIADMK के बड़े आरोप

AIADMK ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर तमिलनाडु का फंड रिलीज नहीं कर रही है. AIADMK के डिप्टी स्पीकर थंबी दुरई ने कहा कि केंद्र सरकार को तमिलनाडु का 20 हजार करोड़ रुपये का फंड जारी करना था, लेकिन इसे रोका गया है.

रोजगार के मुद्दे पर घेरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AIADMK ने सिर्फ राज्य के फंड पर ही बीजेपी को नहीं घेरा, बल्कि उन्होंने रोजगार न देने के आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाए कि राज्य में नई नौकरियां पैदा नहीं की गईं. इसके अलावा बीजेपी को नोटबंदी और जीएसटी लागू करने पर भी खरी-खोटी सुनाई है.

बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों में गठजोड़ के गणित में उलझी है. जहां टीडीपी जैसे दल पहले ही साथ छोड़ चुके हैं, वहीं अब शिवसेना जैसी पार्टियां बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती पेश कर रही हैं और गठबंधन में सबसे आगे रहने की होड़ शुरू है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी को लग सकता है झटका

बीजेपी का समर्थन करने वाली AIADMK की नाराजगी झेलना बीजेपी के लिए आसान बात नहीं है. लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की इस बड़ी पार्टी का सहयोग बीजेपी को काफी जरूरी है. ऐसे में बीजेपी को चुनाव से ठीक पहले झटका लग सकता है.

AIADMK नेता ने दिए थे संकेत

कुछ ही दिनों पहले AIADMK के नेता का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु में पार्टियों के अपने गठबंधन की अगुवाई करेगी. उन्होंने कहा था कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने बीजेपी गठबंधन के लिए यह संकेत दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Feb 2019,02:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT