मेंबर्स के लिए
lock close icon

AIADMK में दोनों धड़ो के बीच नहीं बन पाई विलय पर सहमति

पनीरसेलवम के समर्थक उनके लिए मुख्यमंत्री पद चाहते हैं

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
ई. पलनीसामी ( फोटो: Twitter )
i
ई. पलनीसामी ( फोटो: Twitter )
null

advertisement

शुक्रवार को मरीना बीच पर एआईएडीएमके के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे. दरअसल ई पलनीसामी और ओ पनीरसेलवम के बीच हुए समझौते के बाद शुक्रवार को पार्टी के दोनों धड़ों का मर्जर स्वाभाविक माना जा रहा था.

लेकिन क्लाईमैक्स मे रात 8 बजे यू टर्न आया. फिलहाल दोनों धड़ों का विलय नहीं हो रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पनीरसेलवम के समर्थकों ने उन्हें ऑफर की जाने वाली डेप्यूटी सीएम की पोस्ट लेने से मना कर दिया.

उनका कहना है कि पनीरसेलवम तीन बार सीएम रह चुके हैं. ऐसे मे वे पलनीसामी के डेप्यूटी नहीं बन सकते.

पूर्व मंत्री के पंडियारजन और राज्यसभा मेंबर मैत्रेयन के बीच नेगोशिएशन में इस बात पर गहरी तल्खी दिखी. जब ईपीएस के धड़े से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई तो बाहर जमावड़ा लगाकर बैठे विधायकों ने वापस लौटना शुरू कर दिया.

इस बीच 11 बजे पूर्व मंत्री सी पोन्नियां बाहर आए. उन्होंने साफ कर दिया कि फिलहाल कुछ बड़े फैसले की उम्मीद नहीं की जा सकती.

दो दिन पहले ई पलनीसामी ने जयललिता की याद में मेमोरियल बनाने और उनकी मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे. पनीरसेलवम के साथ उनके समझौते की ये प्रमुख शर्तें थीं. दोनों के बीच शशिकला के भतीजे दिनकरण के मुद्दे पर भी पेंच फंसा था.

पनीरसेलवम दिनकरण की पार्टी से विदाई चाहते हैं. लेकिन दिनकरण ने 24 विधायकों और 4 सांसदों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर सभी को अचरज में डाल दिया. हालांकि दिनकरण की पार्टी से विदाई तय मानी जा रही है. लेकिन मंत्रियों के पोर्टफोलियो के सवाल पर फिलहाल दोनों कैंपों में ठन गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Aug 2017,07:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT