advertisement
तमिलनाडु में सत्ता पर काबिज एआईएडीएमके के अंदर की जंग आखिरकार खत्म होने वाली है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सीएम ई पलनीसामी और ओ पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले दोनों धड़े आपस में विलय के लिए राजी हो गए हैं.
शशिकला के जेल जाने के बाद से ही दोनों धड़ों का विलय करने की कोशिशें चल रही थीं. पिछले कुछ दिनों से पनीरसेल्वम और पलनीसामी समर्थकों के बीच बैठकों के दौर चल रहे थे.
दोनों धड़ों में तय फार्मूले के मुताबिक पलनीसामी मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं. वहीं पनीरसेल्वम को पार्टी महासचिव बनाया जाएगा. साथ ही वे उप मुख्यमंत्री बनेंगे.
पनीरसेलवम फिलहाल डि-फैक्टो महासचिव रहेंगे. कुछ दिन बाद उन्हें चुनाव द्वारा चुन लिया जाएगा. पनीरसेल्वम के कुछ समर्थकों को कैबिनेट में अहम पोस्ट भी दी जाएगी.
हालांकि अभी पार्टी से शशिकला को बाहर भेजने पर सहमति नहीं बनी है. पनीरसेल्वम ने विलय की शर्तों में इसे अहम शर्त के तौर पर रखा था. जयललिता की याद में मेमोरियल बनवाना और उनकी मौत की सीबीआई जांच, पनीरसेल्वम की अन्य शर्तें थीं.
फिलहाल जयललिता की मौत की न्यायिक जांच का ही आदेश दिया गया है. बाकी सभी शर्तों पर सहमति बन चुकी है.
जयललिता की मौत के बाद दिसंबर में पनीरसेल्वम सीएम बने थे. लेकिन शशिकला के दवाब के बाद फरवरी में उन्हें हटना पड़ा था. बाद में उन्होंने शशिकला के खिलाफ खुल कर विद्रोह किया, जिसके बाद उन्हें पार्टी ट्रेजरर की पोस्ट से भी हटा दिया गया था.
आर के नगर बॉयपोल कैंसिल होने के बाद शशिकला के भतीजे दिनकरण के खिलाफ भी पलनीसामी और उनके समर्थक विरोध में आ गए. आर के नगर बॉयपोल में दिनकरण पर चुनाव अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Aug 2017,04:57 PM IST