मेंबर्स के लिए
lock close icon

AIADMK के नए महासचिव का चुनाव जल्द होगा : पन्रीरसेल्वम

पन्नीरसेल्वम ने कहा कि एआईएडीएमके की शशिकला के पास किसी को भी पार्टी से निकालने या पार्टी में लेने का अधिकार नहीं है

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (फोटो: PTI)
i
तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (फोटो: PTI)
null

advertisement

तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने रविवार को कहा कि पार्टी महासचिव के चुनाव का कार्यक्रम जल्द ही ऐलान किया जाएगा. एआईएडीएमके के पूर्व प्रेसीडियम चेयरमैन ई. मधुसूदनन ने कहा कि चुनाव की तारीख का जल्द ऐलान किया जाएगा.

दोनों नेताओं ने कहा कि एआईएडीएमके की अंतरिम महासचिव वी.के. शशिकला के पास किसी को भी पार्टी से निकालने या पार्टी में लेने का अधिकार नहीं है.

दरअसल शशिकला के खिलाफ बगावत करने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री को पार्टी कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. जबकि मधुसूदनन को एआईएडीएमके के प्रेसीडियम चेयरमैन पद से हटा दिया गया था और पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

पन्नीरसेल्वम ने कहा कि जयललिता के पांच दिसंबर को निधन के बाद जब वह मुख्यमंत्री बने थे तो शशिकला और अन्य ने उन्हें अपमानित किया था.

-इनपुट आईएएनएस से

पढ़े- भाषण के दौरान भावुक हुईं शशिकला,कहा महिलाओं के लिए राजनीति मुश्किल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT