advertisement
कांग्रेस (Congress) के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने राजस्थान में अब आगे काम नहीं करने की मंशा जताई है. महत्वपूर्ण बात यह है कि खड़गे को लिखे पत्र में माकन ने 25 सितंबर के जयपुर के राजनीतिक घटनाक्रम को अपने नए कदम का आधार बताया है. माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि यह पार्टी के हित में है कि राजस्थान के लिए नया प्रभारी नियुक्त किया जाए. माकन ने यह लेटर गत आठ नवंबर को लिखा था.
माकन का एक इसी तरह का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे पायलट के पक्ष में बयान देते दिखाई दे रहे है. अब माकन के प्रभारी नहीं रहना पायलट खेमे के लिए झटका साबित हो सकता है. वहीं कांग्रेस की अनदरूनी सियासत में गहलोत खेमे के लिए फायदेमंद होगा.
इस सियासी फेरबदल के नुकसान को समझते हुए पायलट खेमे के विधायकों बयान सामने आने लगे है. विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा और वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि 25 सितंबर की घटना से आहत होकर अजय माकन ने प्रदेश प्रभारी का पद छोड़ा है. यह हमारे लिए शर्मिंदगी की बात है. बैरवा ने यहां तक कहा कि
अपने इस पत्र में माकन ने कहा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिसंबर के प्रथम सप्ताह में राजस्थान में दाखिल होगी और चार दिसंबर को उपचुनाव भी है, ऐसे में जरूरी है कि जल्द से जल्द नया प्रभारी नियुक्त किया जाए. राज्य की सरदारशहर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में नए प्रभारी की नियुक्ति की जाए.
25 सितंबर को राजस्थान कांग्रेस में चली उठापटक के बाद संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने माकन पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि जो लोग सरकार गिराने की साजिश करते रहे, कांग्रेस की सरकार के खिलाफ बयान देते रहे, डिप्टी चीफ मिनिस्टर होते हुए और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष होते हुए, आज उनको चीफ मिनिस्टर बनाने के लिए सेक्रेटरी जनरल इन्चार्ज आ गए. धारीवाल ने यहां तक कहा था कि सेक्रेटरी जनरल इन्चार्ज पर मेरा चार्ज है कि वह पक्षपातपूर्ण तरीके से यहां के विधायकों से बात कर रहे थे और उनको कई दिनों से ये सूचनाएं आ रही थी कि सचिन पायलट के पक्ष में प्रचार करने के लिए कहा करते थे. हमारे पास इस बात के सबूत हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी माकन की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे.
माकन ने खड़गे को भेजे पत्र में कहा है कि वह श्रमिक संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से दिल्ली पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, ताकि प्रदूषण, झुग्गी-बस्तियों, रेहड़ी-पटरी वालों और अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों से जुड़े मुद्दे उठा सकें, उन्होंने लिखा कि मेरा पिछली तीन पीढ़ियों से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ाव है और चार दशक से सक्रिय कांग्रेस सदस्य होने के कारण मैं राहुल गांधी का धुर समर्थक बना रहूंगा. राहुल गांधी पर मुझे इस कदर विश्वास है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 17 Nov 2022,09:21 AM IST