advertisement
महाराष्ट्र में 'महा विकास आघाड़ी' यानी शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार में एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम हो सकते हैं. क्विंट को सूत्रों ने यह जानकारी दी है. बता दें कि एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने 27 नवंबर की रात साफ कर दिया था कि नई सरकार में डिप्टी सीएम का पद उनकी पार्टी को ही मिलेगा.
अजित पवार ने 28 नवंबर को कहा, ''मैं आज शपथ नहीं ले रहा. आज सभी पार्टियों (शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी) से 6 नेता शपथ लेंगे. डिप्टी सीएम पद पर पार्टी ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है.'' अजित पवार के अलावा जयंत पाटिल का नाम भी डिप्टी सीएम पद की रेस में सामने आ रहा है.
बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में अजित पवार पुणे की बारामती सीट से 1.65 लाख वोटों से जीते थे. 23 नवंबर की सुबह अजित पवार ने सबको चौंकाते हुए बीजेपी के साथ जाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली थी. उस वक्त अजित पवार एनसीपी विधायक दल के नेता थे.
इसी बीच जयंत पाटिल को एनसीपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया था.
इसके बाद शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की याचिका पर जब सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा में 27 नंवबर को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया तो इस आदेश के कुछ देर बाद ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.
27 नवंबर को जब महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हुआ, तो विधानभवन के गेट पर वह शरद पवार की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के गले भी लगते दिखे. इसके अलावा वह 27 नवंबर को ही हुई एनसीपी की बैठक में भी शामिल रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Nov 2019,01:16 PM IST