advertisement
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA), ‘प्रस्तावित’ राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में CAA और NPR के खिलाफ प्रस्ताव लाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग CAA, NRC और NPR के बारे में गलत सूचनाएं फैला रहे हैं.
इसके अलावा NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने पिछले महीने कहा था कि महाराष्ट्र में NRC लागू नहीं होगा. शिवसेना और NCP के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल कांग्रेस राज्य विधानसभा में NPR और CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाने की मांग कर चुकी है.
हालांकि पिछले महीने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा था कि CAA को लेकर डरने की कोई जरूरत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि NPR किसी को भी देश से बाहर नहीं करने जा रहा. वहीं 'प्रस्तावित' NRC को लेकर ठाकरे ने कहा था कि उनकी सरकार इसे अनुमति नहीं देगी क्योंकि इसका असर सभी धर्म के लोगों पर पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Mar 2020,09:37 AM IST