advertisement
बीजेपी की लंबे समय तक सहयोगी रहे शिरोमणि अकाली दल (SAD) 2024 लोकसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय पार्टियों का एक फ्रंट चाहती है. अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि बीजेपी का सामना करने के लिए विपक्षी क्षेत्रीय पार्टियों को साथ आना चाहिए.
बादल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "क्षेत्रीय ताकतों के साथ आने की जरूरत है. क्षेत्रीय ताकतें ज्यादा जमीन से जुड़ी हैं और लोगों की बेहतर समझ रखती हैं. हम कई पार्टियों से बात कर रहे हैं."
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इस गठबंधन को तीसरा फ्रंट नहीं बल्कि दूसरा फ्रंट कहा जाएगा क्योंकि कांग्रेस अब अखिल भारतीय पार्टी नहीं रही.
बादल का बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विपक्षी दलों से साथ आने की अपील के बाद आया है. बनर्जी ने TMC कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 'अब सभी राज्यों में खेला होगा जब तक बीजेपी को देश से नहीं हटा देते.'
कृषि कानूनों के मुद्दे पर बीजेपी और NDA से दूर होने वाले अकाली दल ने इन्हीं कानूनों को पंजाब विधानसभा चुनाव का प्रमुख मुद्दा बताया.
बादल ने कहा कि अगर अकाली दल की सरकार बनती है तो किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined