advertisement
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय एक बार फिर 'बैटिंग' करने के मूड में दिख रहे हैं. ऐसा उनके हालिया बयान को देखते हुए लगता है. आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक कर्मचारी की बल्ले से पिटाई करने के बाद अब बिजली विभाग के अधिकारियों को भी कुछ ऐसी ही धमकी दे डाली है.
हालांकि पिछली बार आकाश विजयवर्गीय ने बिना चेतावनी दिए अपनी बल्लेबाजी की कला दिखाई थी, लेकिन इस बार उन्होंने पहले ऐसा करने की चेतावनी दी है. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा,
दरअसल आकाश बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मध्य प्रदेश के इंदौर में बिजली के बढ़े हुए बिल और कर्जमाफी को लेकर प्रदर्शन करने उतरे थे. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार से जल्द किसानों का कर्जमाफ करने और बिजली के बढ़े बिलों को वापस लेने की चेतावनी दी.
इस दौरान आकाश ने कहा, "लोग बिजली के बिल से परेशान हैं. कुछ लोगों ने मुझे बताया है कि उनका 6000 रुपये बिल आया है, वहीं कुछ लोगों का 40 हजार रुपये तक बिल बनाया गया है. हम सरकार से मांग और उसे चेतावनी देते हैं कि या तो बिजली के बिल माफ करे या फिर दाम सस्ते किए जाएं."
आकाश विजयवर्गीय तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक इमारत गिराने आई नगर निगम की टीम पर हमला बोल दिया था. उस दौरान उनकी नगर निगम के एक अधिकारी के साथ झड़प हुई, जिसके बाद उन्होंने बल्ले से अधिकारी की सरेआम पिटाई कर दी. मामला सामने आने के बाद खूब हंगामा हुआ और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस पर विपक्ष ने बीजेपी को जमकर घेरा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Nov 2019,08:03 AM IST