advertisement
उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने अपने दो कैबिनेट मंत्रियों को बर्खास्त किया है. इन मंत्रियों में खनन मंत्री गायत्री प्रजापति और पंचायती राज मंत्री राजकिशोर सिंह हैं. इन दोनों बर्खास्तगियों को अखिलेश के सरकार की इमेज सुधारने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों ही मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. प्रजापति पर खनन माफियाओं को बढ़ावा देने का आरोप है तो राजकिशोर पर जमीन हड़पने और चेकडैम घाेटाले का आरोप है.
सूबे में गायत्री प्रजापति को एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव के करीबी के तौर पर देखा जाता है. प्रजापति पर पहले भी कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. अखिलेश यादव के इस कदम को डैमेज कंट्रोल के तौर पर देख रहे हैं.
जानकारों की मानें तो 2002 में गायत्री प्रजापति गरीबी रेखा के नीचे आते थे. इसके बाद उन्होंने कुछ प्रॉपर्टी कारोबारियों के साथ काम शुरू किया, काम बेहतर हुआ तो खुद प्रॉपर्टी डीलर बन गए. 2012 इन्हें समाजवादी पार्टी से अमेठी से चुनाव लड़ने के टिकट मिला. अब प्रजापति के पास बीएमडब्ल्यू समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined