advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने के संकेत दिए हैं. कांग्रेस बीते 27 सालों से यूपी की राजनीति से बाहर है.
अखिलेश ने एक बयान में कहा कि वह इस प्रस्ताव को सपा के सुप्रीमों और अपने पिता मुलायम सिंह यादव के सामने रखेंगे.
अखिलेश ने यह भी कहा कि अगर दोनों पार्टियां एक दूसरे के साथ गठबंधन करने के लिए सहमत है तो फिर कौन रोकेगा?
अखिलेश के इस बयान से काफी ज्यादा उम्मीद बढ़ गई है सपा-कांग्रेस गठबंधन करके 2017 यूपी चुनाव में उतर सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Nov 2016,02:23 PM IST