advertisement
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के करीब तीन महीने बाद समाजवादी पार्टी में बड़े फेरबदल हुए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 23 अगस्त को प्रदेश की सभी यूथ और जिला इकाइयां भंग कर दी. प्रदेश अध्यक्ष के पद को छोड़कर सभी के पद खत्म कर दिए गए. समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके ये जानकारी दी गई.
अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को छोड़कर, समाजवादी पार्टी की राज्य और जिला कार्यकारिणी सभी इकाइयां भंग कर दी है.
समाजवादी पार्टी के सभी युवा संगठनों, छात्र सभा, महिला संगठन और सभी इकाइयों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, समेत राज्य कार्यकारिणी भी भंग की गई है. बताया जा रहा है कि पार्टी अब नए सिरे से नए लोगों को जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है.
बता दें, लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही अखिलेश ने सबसे पहले प्रवक्ता का पैनल भंग कर दिया था. प्रवक्ताओं को निर्देश जारी किए गए थे कि कोई भी मीडिया में पार्टी की तरफ से अधिकृत बयान जारी नहीं करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Aug 2019,05:30 PM IST