advertisement
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में कई ऐसे परिवारों ने अपने बच्चे को खोया है, जिन्हें बरसों के इंतजार के बाद संतान का मुंह देखा था. लेकिन उनका दुर्भाग्य था कि वे इलाज के लिए गोरखपुर गए.
अखिलेश यादव ने कहा:
अखिलेश ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को सीबीआई से बहुत लगाव है, तो वह कई जांचों के साथ इसकी भी सीबीआई से ही जांच करा ले.
साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 'मिशन 360' का लक्ष्य तय किया है. इस बारे में जब पत्रकारों ने अखिलेश से सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, ''अगर अमित शाह ऐसा कह रहे हैं, तो सही ही कह रहे होंगे. ऐसे में विपक्ष को तो विदेश यात्रा पर चले जाना चाहिये, नेपाल चले जाना चाहिये. हमें तो उत्तर प्रदेश छोड़ देना चाहिये.''
उन्होंने कहा कि जनता अब यह समझ चुकी है कि बीजेपी वाले जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं और जो करते हैं, वह कहते नहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined