advertisement
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भीतर घमासान के बीच पार्टी मीटिंग में मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में सीएम अखिलेश यादव बोलते हुए काफी भावुक हो गए.
अखिलेश ने कहा, ''अगर नेताजी को लगता है कि मैं ठीक काम नहीं कर रहा हूं और मैं गलत हूं, तो बेशक मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.''
अखिलेश ने खुले तौर पर अमर सिंह का नाम लेते हुए कहा कि सारी फसाद की जड़ अमर सिंह हैं. उन्होंने कहा, "जब मुझे प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया, तो अमर सिंह आपके यहां तीन घंटे तक बैठे रहे. आप एक बार कहते, तो मैं प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देता."
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी मेरे पिता ही नहीं गुरु भी हैं. उन्होंने मुझे राजनीति सिखाई है. हमारे खिलाफ लोग साजिश करने में जुटे हुए हैं.
अखिलेश यादव ने नई राजनीति पार्टी बनाने से इनकार कर दिया है. अखिलेश ने कहा, “लोग कह रहे है कि नई पार्टी बनेगी. कौन नई पार्टी बनाएगा? मैं तो फिलहाल नहीं.”
महाबैठक को संबोधित करते हुए कई बार अखिलेश का गला भर आया. इस बैठक में मुलायम के अलावा शिवपाल सिंह यादव सहित सभी विधायक, एमएलसी भी मौजूद रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined